35 C
Khagaria
Tuesday, July 8, 2025

अज्ञात युवती की सिरकटी लाश रेल पटरी पर

JNA/ मनोहर कुशवाहा की रिपोर्ट बेगूसराय बखरी सलौना इमली स्टेशन के मध्य बभइन रेलवे ढाला के निकट रेलवे पटरी पर एक सिर कटी युवती की लाश मिली। बताया जाता है कि समस्तीपुर-सहरसा रेलखंड में सलौना इमली स्टेशन के बीच बभइन रेलवे ढाला के निकट एक लगभग 16 वर्षीय युवती लाश मिली है।मृत युवती का पहचान नही हो पाया है। घटना की सूचना पाकर तत्काल गंगौर ओपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची हुई है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना स्थल बखरी थाना के अंतर्गत रहने के कारण बखरी पुलिस को सूचना दी गयी है, बखरी पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने पर अग्रेतर कार्रवाई हो पाएगी। लाश को लोगों ने दिनांक 11 जून 25 बुधवार को सुबह देखा तब से लोगों की भीड़ लगी हुई है।

Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

रिपोर्टर की अन्य खबरें
नई खबरें