नई दिल्लीः इन दिनों भारत की राजनीति में रणनीतिकार कहे जाने वाले प्रशांत किशोर काफी सुर्खियों में हैं. इसी कड़ी में उन्होंने गुरुवार को घोषणा किया कि वह बिहार में तीन हजार किलोमीटर की पद यात्रा करेंगे. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने अपनी आगामी रणनीति के साथ-साथ कांग्रेस को लेकर भी बात कही. प्रशांत किशोर ने कहा कि कांग्रेस को यह तय करने की जरूरत है कि वे आगे कैसे काम करना चाहते हैं, मुझे नहीं।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस को किसी प्रशांत किशोर की आवश्यकता नहीं है, पार्टी के पास और भी अधिक सक्षम लोग हैं. वे जानते हैं कि उन्हें क्या करना है. कांग्रेस में शामिल होने के साथ आगे नहीं बढ़ने के अपने फैसले के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि मतभेद आया क्योंकि वह पार्टी के एक्शन ग्रुप का सदस्य नहीं बनना चाहते थे. उन्होंने कहा कि समूह कांग्रेस अध्यक्ष के एक कार्यकारी आदेश के तहत काम करेगा और इस तरह वह पार्टी में “कुछ भी नहीं जोड़ सकते थे”.
प्रशांत किशोर ने कहा कि मैंने रिकॉर्ड पर कांग्रेस के बारे में बात की है. कांग्रेस के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया. कांग्रेस के एंपावर्ड एक्शन ग्रुप का हिस्सा होने का कोई मतलब नहीं था. प्रशांत किशोर ने बिहार से प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, “मैंने सोचा था कि इस तरह के एक समूह में कोई बड़ा बदलाव लाने का पॉवर नहीं होगा.”
बता दें कि गुरुवार को प्रशांत किशोर ने यह भी घोषणा किया कि वह 2 अक्टूबर से बिहार में 3000 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू करेंगे. एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, प्रशांत किशोर ने आगामी समय में एक राजनीतिक दल के गठन से भी इंकार नहीं किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Congress, Prashant Kishore
FIRST PUBLISHED : May 05, 2022, 14:06 IST