जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया जिप अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा कुमारी यादव ने जिला समाहरणालय में आयोजित 44 वें खगड़िया जिला स्थापना दिवस समारोह में अपनी ओर से जिले वासियों को जिला स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बताया कि खगड़िया जिला स्थापना के पश्चात अपने पिछड़ेपन अतीत के साथ वर्तमान का विकास गाथा लिखा है। जिसे अकबर के शासन काल का दीवान टोडरमल खगड़ा जंगल के नाम पर खगड़िया नाम दिया।इसी के समय इस इलाके का सर्वे कराया गया जहां अत्यधिक खगड़ा पौधे रहने के कारण मापी में हो रही कठिनाई को लेकर फरक कर दिया । जिससे फरकिया के नाम से भी खगड़िया का पहचान बना। जो आज मॉडल सदर अस्पताल, नर्सिंग कॉलेज, इंजीनियरिंग महाविद्यालय खगड़िया मेडिकल कॉलेज अस्पताल, कई आई टी आई कॉलेज, पूल, रेल ओभर ब्रिज, मिनी स्टेडियम, इनडोर स्टेडियम,सुन्दर सड़क का निर्माण कार्य हुआ। अपना सुनहरा भविष्य के लिए मार्ग प्रशस्त कर रहा है। सभी उपलब्धि हमारे तत्कालीन विधायक और सांसद स्मृति शेष बाबू रामशरण यादव को खगड़िया जिला बनाने से लेकर केन्द्रीय विद्यालय,नवोदय विद्यालय खगड़िया लाने का गौरव प्राप्त है। वहीं खगड़िया सदर की पूर्व विधायक पूनम देवी यादव को विधायक कार्यकाल का मार्गदर्शन करने वाले कर्म योद्धा पूर्व विधायक रणवीर यादव को जाता है। आगे कुछ और बात करें तो पूर्व विधायक श्री यादव के ही मार्गदर्शन प्राप्त कर हम भी (पूर्व राष्ट्रीय धाविका व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कृष्णा कुमारी यादव) दूसरी टर्म जिला परिषद अध्यक्ष पद पर रहकर खगड़िया के सौन्दर्यता को बेखूबी निखारने का काम कर रहे हैं। फिर भी कई अधूरे सपने आज भी खगड़िया को गमगीन कर रहा है। कई ऐसे उन्नति का वाट जोह रहा है। जिसे जिप अध्यक्ष सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधियों , प्रशासनिक अधिकारियों एवं हम सब जिला वासियों को उन अधूरे सपने को पूरा करना है। तब जाकर संपूर्ण विकसित खगड़िया हो सकेगा । जहाँ पर रोजी रोजगार का साधन प्राप्त होगा। गरीब जिला उन्नति के शिखर पर पहुंच पायेगा। इसी संकल्प को लेकर हमसब मिलकर खगड़िया को आगे बढ़ायें।जय खगड़िया।
खगड़िया जिला का 44वां स्थापना दिवस पर जिलावासी को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं-कृष्णा
सम्बंधित खबरें
नई खबरें