जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया जिला आज अपनी स्थापना के 44वें वर्ष में प्रवेश कर गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर पूरे जिले में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मुख्य समारोह समाहरणालय परिसर में अत्यंत भव्यता और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। दिन भर चले कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रभातफेरी से लेकर सांस्कृतिक संध्या तक, हर गतिविधि में जनभागीदारी और सकारात्मक ऊर्जा स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई।
*प्रभातफेरी से हुई शुरुआत*
सुबह 7 बजे जिला समाहरणालय परिसर से प्रभातफेरी की शुरुआत हुई, जिसमें जिले के सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली बच्चे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्यकर्मी, एनसीसी कैडेट्स, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया। राजेन्द्र चौक तक निकाली गई इस प्रभातफेरी में देशभक्ति गीतों और बैंड-बाजे की धुनों के साथ जिले की एकता और विकास का संदेश दिया गया।
‘विकास गैलरी’ बनी आकर्षण का केंद्र
प्रभातफेरी के उपरांत समाहरणालय परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा ‘विकास गैलरी’ का माननीय जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा यादव,माननीय विधायक श्री छत्रपति यादव, डीडीसी, एडीएम-पीजीआरओ,जिला भूमि अर्जन पदाधिकारी द्वारा उद्घाटन द्वारा किया गया। इसमें 25 से अधिक विभागों ने अपने स्टॉल लगाए थे, जहाँ उन्होंने बीते वर्षों में जिले के विकास से संबंधित योजनाओं और उपलब्धियों को चित्रों, मॉडलों और प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रदर्शित किया। खासकर स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, जल संसाधन, महिला सशक्तिकरण और डिजिटलीकरण के क्षेत्र में किए गए कार्यों ने आगंतुकों को प्रभावित किया।प्रतिभा सम्मान समारोह: भविष्य के नायकों का मंचन मुख्य सभा कक्ष में आयोजित “प्रतिभा सम्मान समारोह” में जिले के उन छात्रों को सम्मानित किया गया जिन्होंने वर्ष 2024-25 में शैक्षणिक और जैसे 10वीं/12वीं बोर्ड आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसके साथ-साथ खेल में उल्लेखनीय योगदान देने वाले युवाओं को भी प्रशस्ति पत्र, मेडल और ट्रॉफियाँ प्रदान की गईं। जिलाधिकारी श्री पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा, “खगड़िया की मिट्टी में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। हमें इन्हें पहचान कर प्रोत्साहित करना है ताकि यह जिला बिहार ही नहीं, देश के स्तर पर अपनी पहचान बनाए।खेल स्पर्धाएँ बनीं ऊर्जा का प्रतीक स्थापना दिवस पर खेल भवन, इंडोर स्टेडियम और जेएनकेटी मैदान में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें शतरंज, कराटे, कबड्डी, बैडमिंटन और क्रिकेट शामिल थे। खिलाड़ियों में ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिला। प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं को मेडल और प्रमाणपत्र दिए गए। आपदा प्रबंधन और अग्निशमन मॉक ड्रिल से मिली जागरूकता दोपहर में समाहरणालय परिसर में अग्निशमन और आपदा प्रबंधन टीम द्वारा मॉक ड्रिल प्रस्तुत किया गया। इसमें दर्शकों को यह बताया गया कि आपदा की स्थिति में कैसे त्वरित प्रतिक्रिया दी जाए। इस दौरान आग लगने की स्थिति में बचाव कार्य, प्राथमिक उपचार, और सुरक्षित निकासी के तरीके प्रदर्शित किए गए। सांस्कृतिक संध्या ने बाँधा समा शाम 5:30 बजे से खेल भवन परिसर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा लोकनृत्य, गीत-संगीत, नुक्कड़ नाटक और नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत और दीप प्रज्वलन से हुई। दीपोत्सव और रोशनी से नहाया समाहरणालय परिसर शाम 6 बजे समाहरणालय परिसर दीपों और रंगीन विद्युत लाइटिंग से जगमगा उठा। पूरे परिसर में दीप जलाकर जिले के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। जिलाधिकारी ने दिया जनता को संदेश कार्यक्रम के समापन पर जिलाधिकारी श्री अमित कुमार पाण्डेय ने जिलेवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि खगड़िया आज शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, आधारभूत संरचना और सामाजिक समावेशिता जैसे कई क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है। उन्होंने सभी विभागों और नागरिकों से आग्रह किया कि वे ‘स्वच्छ, शिक्षित, समृद्ध और सशक्त खगड़िया’ के निर्माण में सहयोग दें।