खगड़िया : मानसी प्रखंड के छोटी बलहा स्थित ग्राम स्वराज संघ ने सभागार में खगरिया ज़िला का 41 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। 41वे खगरिया ज़िला स्थापना दिवस पर चौथम प्रखंड के ब्रह्मा गांव के वीर शहीद किशोर कुमार मुन्ना के पिता नागेश्वर यादव एवं मानसी प्रखंड के छोटी बलहा के ही निवासी वीर शहीद तनवीर रजा के चाचा जान मोहम्मद शमशाद जी को संस्था द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। खगरिया दिवस की अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष संतोष कुमार ने की।
मुख्य अतिथि इंदु कुमार निराला एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता मुकेश सिंह मंचासीन थे।अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में समाजसेवी संतोष कुमार ने कहा खगरिया ज़िला के 41 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हुए प्रसन्नता हो रही है। उन्होने खगरिया जिलाधिकारी डॉ. आलोक रंजन घोष जी को हार्दिक साधुवाद दी उन्होने जिले के नित नये उपलब्धियों हासिल करने की मंगल कामनाएं की।मुख्य अतिथि इंदु कुमार निराला ने कहा कि जिले को सीचने संवारने वाले पुर्बज विभुतियों को कोटि कोटि नमन एवं विकासशील बनाने वाले सभी गणमान्य को सादर प्रणाम है।सभी के योगदान से खगरिया जिला नित नए आयाम को प्राप्त करेगा।विशिष्ट अतिथि मुकेश सिंह ने कहा कि ज़िला के 41 वां स्थापना दिवस मनाते हुए प्रसन्नता हो रही है।
सम्मानित अतिथि डॉक्टर शम्भू शरण शर्मा ने कहा कि 10 मई 1981 को अपना खगरिया ज़िला का स्थापना हुआ था।सभी ने एक दूसरे को खगरिया ज़िला के 41 वां स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई दी।मंच संचालन प्रवक्ता राजीव सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव मोहम्मद शाह आलम ने किया।मौके पर विधान कुमार,सुदर्शन आर्य,सोनू कुमार,रोहित कुमार,राकेश यादव सहित अन्य ने हर्षोल्लास पूर्वक ज़िला स्थापन दिवस में सहभागी बनें।