जगपूत न्यूज (अनिल कुमार गुप्ता )ब्यूरो प्रमुख जहानाबाद
जहानाबाद -जिले के काको थाना क्षेत्र के नेरथुआ पंचायत के किशुनबिगहा में बिते रात्रि मोमबत्ती से घर में आग लगने से बच्चे समेत पांच लोग को झुलसने का मामला प्रकाश में आया है।
मिली जानकारी के अनुसार बिते बुधवार की रात्रि में काको थाना क्षेत्र के किशुन बिगहा मे खाना खाकर मोमबत्ती जलते सो गए। अचानक आग लगने से घर में कोहराम मच गया।घर के सभी सदस्य चिखने तथा चिल्लाने लगा। चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़कर आये तथा आग पर काबू पाया।पर॑तु आग पर काबू पाते तबतक काफी देर हो चूका था।
घर में सोये तीन बच्चे समेत पांच लोग झुलस गया।
आनन फानन में घायल को अस्पताल ग्रामीणो ने लाया जहां सभी का इलाज कराया जा रहा है।
किशुन बिगहा के बार्ड सदस्य अर्जून ठाकुर ने बताया कि मुझे ज्योंहि जानकारी मिली तो मैं घटना स्थल पर पहुंच घायलो को इलाज हेतु अस्पताल लाया जहां सभी का इलाज चल रहा है ।घायल में तीन बच्चे सहित पांच घायल है। सभी खतरे से बाहर है। तथा सभी एक ही घर के महादलित परिवार के सदस्य हैं।