जगदूत न्यूज (अनिल कुमार गुप्ता )ब्यूरो प्रमुख जहानाबाद
माँ कमला चंद्रिका जी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज , नौरू जहानाबाद में गुरुवार को 1 दिसम्बर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सेमिनार का आयोजन किया गया।विश्व एड्स दिवस पर अपने सन्देश में माँ कमला चंद्रिका जी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के सचिव प्रो संजय कुमार ने कहा कि एड्स की लाईलाज बीमारी के कारण हर दिन 100 से अधिक लोगों की जान देश मे जाती है ऐसे में लोगों में इस बीमारी को लेकर जागरूकता बढ़ाने की सख्त आवश्यकता है। एचआईवी वायरस हमारे इम्यून सिस्टम को इतना कमजोर कर देता है कि शरीर दूसरी बीमारियों को झेल नही पाता है। अभी तक इसका इलाज भले ही नहीं है, लेकिन दवाओं के जरिए इसके असर को कम करते हुए लंबा जीवन जिया जा सकता है। सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य जयकांत कुमार ने कहा कि हर वर्ष 1 दिसम्बर को
विश्व एड्स दिवस इसलिए मनाया जाता है, ताकि लोगों को एड्स को लेकर जागरूक किया जा सके. एचआईवी से संक्रमित होने का सबसे बड़ा कारण असुरक्षित यौन संबंध है. कई मामलों में संक्रमित खून के संपर्क में आने से भी संक्रमण हो जाता है, वहीं, बच्चों में ये संक्रमण उनकी मांओं से आ जाता है। जागरूकता ही इस रोग से एकमात्र बचाव है। सेमिनार को प्रो कुमार गौरव, प्रविन्द कुमार, निभा कुमारी, अजय कुमार रंजन कुमार ने भी सम्बोधित किया। प्रशिक्षु शिक्षकों द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गये।