जगदूत न्यूज (अनिल कुमार गुप्ता )ब्यूरो प्रमुख जहानाबाद
: सभागार कक्ष जिला स्वास्थ्य समिति जहानाबाद में एएनएम का मास्टर ट्रेनर हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में एकीकृत रोग सर्वेक्षण कार्यक्रम अंतर्गत (IDSP) के तहत आईएचआईपी पोर्टल पर सिंड्रोमिक (S) फॉर्म रिपोर्टिंग का विस्तृत रूप से पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षण प्राप्त एएनएम अपने प्रखंड अंतर्गत स्वास्थ्य उप केंद्र की एएनएम को इस कार्यक्रम के तहत आईएचआईपी पोर्टल पर रिपोर्टिंग से संबंधित उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षित करेगी, साथ ही रोग निगरानी कार्यक्रम के तहत क्षेत्र में फैल रहे बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक करेगी तथा इसकी सूचना पोर्टल के माध्यम से प्रखंड एवं जिला को भेजेगी। जिस पर समय रहते निरोधात्मक एवं उपचारात्मक कार्रवाई की जा सकेगी।
प्रत्येक प्रखंड से तीन-तीन एनएम इस प्रशिक्षण में भाग लिए। जबकि दो प्रखंड काको एवं मखदुमपुर से चार-चार एनएम प्रशिक्षण में शामिल हुई। प्रशिक्षण का आयोजन सिविल सर्जन की अध्यक्षता मैं किया गया।
प्रशिक्षक के रूप में जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट, जिला डाटा प्रबंधक, डीईओ तथा डिस्टिक कोऑर्डिनेटर आद्री संस्था के द्वारा किया गया।