खगड़िया बिहार कौशल कुमार पत्रकार नगर, खगडिया।सदर प्रखंड अंतर्गत जहांगीरा ग्राम पंचायत की मुखिया सोना देवी ने पुलिस कप्तान को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है ।पुलिस कप्तान को दिए आवेदन में 31 जुलाई को नरेश यादव उसके भाई मुकेश यादव तथा 5-6 हथियारबंद अपराधियों की सहायता से ग्राम पंचायत तेताराबाद के प्राथमिक विद्यालय के कैंपस में मनरेगा योजना के अंतर्गत मिट्टी भराई का कार्य करवा रहा था। ,उसका एस्टीमेट रिपोर्ट के अनुसार कार्य नहीं करा कर राशि को गबन करने के लिए सिर्फ खानापूर्ति कर रहा था। दिए गए आवेदन के अनुसार जिसका विरोध स्थानीय ग्रामीणों द्वारा किया जाने लगा, ग्रामीणों के विरोधी स्वर को हथियारबंद अपराधियों की सहायता से कुचलने का प्रयास करने लगा ,जिसके कारण अपराधियों एवं आम नागरिकों के बीच तथा दोनों तरफ से ईट-पत्थर चलने लगा ।आवेदन में ईट चलने के क्रम में सूचक नरेश यादव व उसके भाई मुकेश कुमार को चोट लगी जिसका इलाज सदर अस्पताल खगड़िया में कराया गया ।
और डॉक्टर साहब ने सूचक नरेश यादव व उसके भाई मुकेश कुमार के साधारण प्रकृति का जख्म पाया। उक्त घटना में 20 व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिसमें ग्रामीण राजनीति एवं मेरे राजनीतिक विरोधियों के द्वारा मेरे पति पप्पू यादव एवं लड़का अंकुश यादव,बिट्टू यादव का भी नाम केस में जोड़ दिया गया। जबकि लड़का कोटा राजस्थान में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता है ,जहां घटना घटी उस स्थान से मेरा 500 किलोमीटर दूरी पर है तथा घटना के वक्त मेरे पति एवं पुत्र घर पर ही थे जहां पर जहांगीरा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मोहम्मद ताहिर हुसैन वार्ड संख्या 9 के पंच एवं अन्य गणमान्य लोग पंचायत कर रहे थे. उसी वक्त घटना की सूचना और थाना प्रभारी महोदय के मोबाइल के द्वारा प्राप्त हुआ जिसकी संपूर्ण मेरे पति के मोबाइल नंबर के सीडीआर की भी जांच की जा सकती है। मेरे भाई मोहन कुमार के साथ उक्त कांड के सूचक नरेश यादव यादव उर्फ भुनेश्वर यादव तथा अन्य लोगों के द्वारा गाली-गलौज व मारपीट की घटना किया गया। थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया इसी केस में रंजिश में आकर उपरोक्त कांड के सूचक नरेश यादव के द्वारा मेरे पति एवं पुत्र को फसाया गया इस संबंध में डीएसपी साहब को आवेदन दिया किंतु अभी तक कोई जांच नहीं हो सका ।
आवेदन के अनुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर खगरिया के द्वारा घटना का परीक्षण किया गया परंतु सर्वेक्षण के क्रम में ना तो उक्त ग्राम पंचायत के मुखिया मनरेगा योजना के अभिकर्ता या किसी अन्य स्वतंत्र साक्षी का ध्यान दिया और ना ही जख्म प्रतिवेदन का अवलोकन किया गया। सिर्फ खानापूर्ति करके तथा सूचक के प्रभाव में आकर फर्जी घटना को सत्य करार देते हुए प्राथमिकी नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध कार्रवाई हेतु अनुसंधानकर्ता को निर्देशित किया गया ।उन्होंने एसपी से प्रासंगिक कांड का पुनर्गठन अपने स्तर से करने की मांग करते हुए प्राथमिकी में नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई कर तत्काल रोक लगाने की कृपा प्रदान करने की मांग की है।
📣
दंबगों ने विकास कार्य अबरुद्व कर, मुखिया पति व बेटा पर किया एफआईआर,एसपी से न्याय की गुहार
सम्बन्धित खबरें
ये सही है की इसका पति और इसका बेटा इस घटना को अंजाम दिया है आप खबर को छाप देते हो बिना जाने बिना समझे घटना स्थल पर जा कर सर्वे किए बिना ही गलत न्यूज मत छापिए इसका पति और बेटा इस तरह के घटना को अंजाम देके दहसत फैलाना चाहता है आप गलत का साथ न दे
Yes
ये सही है की इसका पति और इसका बेटा इस घटना को अंजाम दिया है आप खबर को छाप देते हो बिना जाने बिना समझे घटना स्थल पर जा कर सर्वे किए बिना ही गलत न्यूज मत छापिए इसका पति और बेटा इस तरह के घटना को अंजाम देके दहसत फैलाना चाहता है आप गलत का साथ न दे