जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया जिले मानसी थाना क्षेत्र के भगवती स्थान के पास खुटिया निवासी मानसी प्रखंड के पुर्व उप मुख्य सह वार्ड पार्षद हीरा लाल यादव के भतीजा भूषण कुमार अपने दुकान जा रहा था। वहीं बदमाशों ने घात लगाए बैठें थे। जैसे देखा कि रोककर फिरौती मांगी गई, नहीं देने पर उसके साथ बदमाशों ने उसके साथ मारपीट करने लगा। सुचना पर पहुंचे उसके भाई पहुंचा, तो के साथ भी मारपीट की, जिसमें दोनो भाई जख्मी हो गए, दोनो भाई को इलाज मानसी पीएचसी में कराया गया। इस मामले में भूषण कुमार के भाई रौशन कुमार ने थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में घटना बीते शनिवार का बताया गया है। सूचक ने बताया कि भाई भूषण कुमार टिफिन लेने अपने दुकान जा रहा था। लोहिया चौक स्थित मोटर पार्ट्स कि दुकान हैं।इसी दौरान भगवती स्थान के पास खुटिया के ही कुछ लोगों ने रोकर रोककर रंगदारी मांगी, जिसका विरोध किया। भूषण कुमार के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया। सूचना मिलने पर जब वह मौके पर पहुंचा तो घायल भूषण और उसका भाई रौशन अचानक तीन व्यक्ति चाकू, डाइगर से उस पर भी हमला कर दिया। रौशन ने बताया कि मेरे जेब से पांच हजार रुपया निकाल भी लिया ओर भाई के गले से सोना का बजरंगबली चकती छीन लिया। लोगों को जुटता देख तीनों भाग गए। लोगों ने दोनो भाई को जख्मी हालत में इलाज हेतु मानसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहीं मानसी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षुक डीएसपी विनय कुमार ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है। जांच करते हैं । सूचक द्वारा मिली जानकारी सूत्रों कि हवाले से केस दर्ज कर एक अपराधी अपने गिरफ्त में ले कर न्याय के हिरासत में भेजने की प्रक्रिया किया जा रहा हैं।