35 C
Khagaria
Tuesday, July 8, 2025

नेपाल के खेल कूद एवं समाज कल्याण मंत्री प्रमोद जायसवाल ने वरिष्ठ पत्रकार डॉ अरविन्द वर्मा को किया सम्मानित, बधाईयों का लगा तांता

*युवा पत्रकार, पीत पत्रकारिता से बचने की करें कोशिश – प्रमोद जायसवाल, खेल कूद एवं समाज कल्याण मंत्री, नेपाल*

JNA/S.K.Verma

खगड़िया। विदेश के मंत्री द्वारा पहली बार फ़रकिया के वरिष्ठ पत्रकार, समाज सेवी, चिंतक व कलवार सेवक समाज के फाउंडर चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा सम्मानित किए गए। मधेश प्रदेश सरकार, नेपाल के खेल कूद एवं समाज कल्याण मंत्री प्रमोद जायसवाल ने वरिष्ठ पत्रकार डॉ अरविन्द वर्मा को कटिहार के एक कार्यक्रम में अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। अमानत करने के बाद नेपाल के खेल कूद एवं समाज कल्याण मंत्री प्रमोद जायसवाल ने कहा मुझे खुशी है कि मैं ने भारत के एक सुयोग्य, अनुभवी वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज सेवी को सम्मानित किया। मैं आशा करता हूं कि डॉ अरविन्द वर्मा सिर्फ़ अपने देश के बारे ने ही नहीं बल्कि विदेशों की साहित्यिक, सामाजिक और राजनैतिक गतिविधियों पर भी अपनी लेखनी से देश विदेश की एवं को लाभान्वित करेंगे। नेपाल के मंत्री प्रमोद जायसवाल ने उपस्थित युवा मीडिया कर्मियों से कहा हमेशा अनुभवी पत्रकारों से समय समय पर राय, मशविरा और सलाह लेते रहना चाहिए। और हां, सोशल मीडिया के जमाने में पीट पत्रकारिता से अवश्य बचने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा सकारात्मक खबरों पर ज्यादा फोकस करें ताकि आम जनता को लाभ पहुंच सके। नेपाल के खेल कूद एवं समाज कल्याण मंत्री प्रमोद जायसवाल ने वरिष्ठ पत्रकार डॉ अरविन्द वर्मा को स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना के साथ बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। सम्मान मिलने पर बधाईयों का तांता लगा। बधाई देने वालों में प्रमुख हैं अशोक कुमार चौधरी, प्रदीप भगत, दिलीप भगत, मनोज चौधरी, भोला वर्मा, नूतन भगत, इन्दु प्रभा, डॉ वीर प्रकाश जायसवाल, ईo प्रमोद जायसवाल, डॉ एच प्रसाद, डॉ कुमार गौरव, मनोज कुमार भगत, अभिलाष तथा जाएं चंद भगत आदि।

Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

रिपोर्टर की अन्य खबरें
नई खबरें