मोतिहारी. बिहार के पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिला में शराब के नशे में धुत युवक ने नौ साल की बच्ची की पीट-पीट कर हत्या (Girl Beaten To Death) कर दी है. घटना चकिया थाना क्षेत्र स्थित शीतलपुर बाराडीह गांव की है. मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात नशे में धुत युवक ने मृतक बच्ची की मां के साथ गाली-गलौज और बदसलूकी करते हुए मारपीट की थी. मां की चीख-पुकार सुन कर उसे बचाने नौ वर्षीय नंदिनी कुमारी आई तो आरोपी ने उसकी भी जमकर पिटाई कर दी. बुरी तरह घायल बच्ची को उसके परिजन अनुमंडल अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतका की मां अंजू देवी ने बताया कि शुक्रवार की रात गर्मी के कारण वो अपने घर के दरवाजे पर बैठी हुईं थी. उस दौरान बुलेट मोटरसाइकिल से डोमन राय दरवाजे के पास आया और उसे गाली देने लगे. जब उसने मना किया तो डोमन राय उग्र हो गया और उसने फोन कर अपने परिवारवालों को बुला लिया. इसके बाद डोमन राय उसको बालों को पकड़ कर घसीटते हुए खेतों की ओर ले गया, इससे उसकी साड़ी खुल गयी और वो निर्वस्त्र हो गई. महिला की चीख-पुकार सुनकर नंदनी समेत उसकी चारों बेटियां मां को बचाने दौड़ीं तो डोमन राय और उनके परिजन उन पर टूट पड़े और उनकी पिटाई कर दी.
मारपीट और गला दबाने से नौ साल की नंदिनी बेहोश हो कर गिर पड़ी. यह देख हमलावर वहां से चले गए. परिवारवाले अचेत पड़ी नंदिनी को लेकर फौरन अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस अनुमंडल अस्पताल पहुंची और लड़की के शव को अपने कब्जे में लिया.
मृतका की बहन संजू कुमारी ने चकिया थाना में आवेदन देकर आरोपी डोमन राय समेत पांच लोगों को नामजद किया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है वारदात के बाद आरोपी डोमन राय पूरे परिवार के साथ फरार है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Crime News, East champaran, Girl murder
FIRST PUBLISHED : May 07, 2022, 17:29 IST