*देश बचाओ अभियान के आंदोलन की हुई जीत – किरण देव यादव*
खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया, देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने नगर निकाय चुनाव को जल्द एवं पूर्ववत नामांकन व चुनाव चिन्ह के आधार पर ही करने की घोषणा का स्वागत एवं हर्ष व्यक्त करते हुए निर्वाचन आयोग को बधाई एवं साधुवाद दिया है। तथा श्री यादव ने देश बचाओ अभियान के चरणबद्ध आंदोलन का जीत बताया।
श्री यादव ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश पर नगर निकाय का चुनाव आरक्षण संबंधी पेंच व जनहित याचिका के मद्देनजर स्थगित होने पर उहापोह की स्थिति बनी हुई थी जिससे लाखों प्रत्याशी का मानसिक शारीरिक आर्थिक क्षति हुई, उक्त सवालों को लेकर देश बचाओ अभियान समाजिक संगठन ने चरणबद्ध आंदोलन चलाकर पूर्व नामांकन एवं प्रतीक चिन्ह के आधार पर जल्द चुनाव कराने की मांग को लेकर संघर्ष किए थे जिसका परिणाम सकारात्मक हुआ। यह प्रत्याशी एवं समाजसेवियों की एकता व संघर्ष का जीत हुआ।
देश बचाओ अभियान के संस्थापक मंडल सदस्य धर्मेंद्र कुमार उमेश ठाकुर अधिवक्ता डॉ कमल किशोर यादव मधुबाला तितली भारती सुनील कुमार नबल किशोर यादव ललन पंडित श्रवण ठाकुर मखन शाह आदि दिनेश राम आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए चुनाव आयोग एवं बिहार सरकार को साधुवाद दिया।