31.6 C
Khagaria
Thursday, July 17, 2025

माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, खगड़िया में उत्साहपूर्वक मनाया गया 44वा स्थापना दिवस

जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया के गौरवशाली इतिहास को समर्पित, रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, खगड़िया में 44वां स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद प्राचार्या श्रीमती रीतू श्रीवास्तव ने उद्घाटन भाषण दिया। कक्षा 7 की एक छात्रा ने भक्ति भावना से सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, वहीं कक्षा 6 और 7 के छात्रों ने एक मोहक पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति दी। इन सभी प्रस्तुतियों का निर्देशन एमएलजेडएस के शिक्षकों द्वारा आर.एम. शरीक खान के मार्गदर्शन में किया गया था।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एमएलसी श्रीमती अनामिका सिंह पटेल थीं, जिन्होंने बिहार के इतिहास में खगड़िया की उपस्थिति और महत्व पर एक प्रभावशाली भाषण दिया। इन आयोजनों ने विद्यालय में एक जीवंत और एकजुट वातावरण का निर्माण किया, जिससे छात्रों में अपने संस्थान के प्रति गर्व और सम्मान की भावना उत्पन्न हुई। स्थापना दिवस समारोह ने यह संदेश दिया कि शिक्षा केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं है, बल्कि छात्रों के सर्वांगीण विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

रिपोर्टर की अन्य खबरें
नई खबरें