*बैंक खाता से 50 हजार रूपये का अनाधिकृत लेन-देन हुआ है,माडर का साईबर ठग गिरफ्तार, हुआ पर्दाफास,जानें
50 हजार रूपये का ठगी करने वाले साईबर फॉड गिरफ्तार,चर्चा*
जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया साईबर थाना पुलिस के द्वारा 50,000 रूपये का ठगी करने वाले साईबर फॉड को किया गया गिरफ्तार।जेएनए के अनुसार दिनांक 20.6.25 को साइबर थाना, खगड़िया में मो० नफीस पिता मो० ज्ञान, थाना-अलौली, जिला-वगडिया के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया कि दिनांक-19.06.25 को करीब 11:30 बजे रात में इनके बैंक खाता से 50,000 रूपये का अनाधिकृत लेन-देन हुआ है। तत्पश्तचात पुलिस उपाधीक्षक सह धानाध्यक्ष साईबर थाना के द्वारा इसकी प्रवृष्टि करते हुए बैंक से लेन देन की जानकारी ली गयी तो ज्ञात हुआ 50,000/ रूपये से ई-गोल्ड की खरीदारी की गई है। तथा गोल्ड खरीदने वाले व्यक्ति की डिजिटल एवं फिजिकल जानकारी संबंधित ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से प्राप्त कर साईबर थाना कांड-19/25. दिनाक-25.06.25 धारा-303(2)/318(4) बी०एन०एस० एवं 66 (बी)/66 (डी) आई०टी० एक्ट के तहत दर्ज किया गया।वहीं साईबर थाना पुलिस के द्वारा तकनीकी एव मानवीय सूचना के आधार पर त्वरित कारवाई करते हुए इस काड में संलिप्त अभियुक्त सलीम कमरोस को घटना में प्रयुक्त मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा कांड में संलिप्ता को स्वीकार किया गया इनके पास से बरामद मोबाईल से अवैध ट्रांजेक्शन किया जाना पाया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता- सलीम कमरोस पे०-साहिल मकसूद सा०-माडर, थाना-मोरकाही, जिला-खगड़िया। बरामदगी- मोबाईल तथा छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी निशांत गौरव पु०उपा० साईबर काइम थाना खगड़िया,पु०नि० श्वेता भारती साईबर थाना खगड़िया, पु०अ०नि० रंजीत कुमार साईबर थाना खगड़िया,सि०/257 गुलशन कुमार साईबर थाना खगड़िया,म०सि०/69 कमला कुमारी साईबर थाना खगड़िया उक्र जानकारी प्रेस वार्ता में विज्ञप्ति के द्वारा दी गयी ।
माडर का साईबर ठग गिरफ्तार, हुआ पर्दाफास, 50 हजार रूपये का ठगी करने वाले साईबर फॉड गिरफ्तार
सम्बंधित खबरें
नई खबरें