जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया मानसी रेल पुलिस ने मानसी स्टेशन से विदेशी शराब बरामद किया। वहीं रेल थानाअध्यक्ष सह निरीक्षक विकाश कुमार ने बताया की मानसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या नंबर 1 पास पुल के नीचे लावारिश हालात में एक प्लास्टिक का बोरा में शराब रखा हुआ है। मानसी जीआरपी रेल के महिला पुलिस खुशबू प्रवीण ने जब जांच किया तो देखा कि इसमें शराब भड़ा हुआ था। मानसी रेल राजकीय थाना अध्यक्ष सह निरीक्षक विकाश कुमार ने बताया कि एमपीरियल ब्लू के 375 एमएल के 21 बोतल विदेशी शराब को जप्त किया। वहीं रेल राजकीय थाना अध्यक्ष सह निरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि शराब मामले में अज्ञात लोगों पर प्राथमिक दर्ज किया गया है।वही रेल राजकीय थाना अध्यक्ष सह निरीक्षक विकाश कुमार ने बताया कि शराब माफियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर गिरफ्तार किया जा रहा है। अभियान जारी रहेगा।