जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया चौथम प्रखंड के रोहियार पंचायत के रोहियार गांव के वार्ड नंबर १२ का उमेश साह के १२ वर्षीय पुत्र रामाशीष कुमार जो रोहियार मालपा घाट के रोहियार पार में नहाने के दौरान डूब गया। अभी तक अंचल अधिकारी चौथम थानाध्यक्ष मानसी एन डी आर एफ टीम वगैरह एवं अन्य कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचे हैं।केबल ११२ एक टीम मालपा घाट उसी पार में आकर खड़ी है और वहीं से फोटो और वीडियो बना रहे हैं। नाव रोहियार पार से उस पार सरकारी कर्मचारियों के लिए मालपा पार गई लेकिन उस नाव से कोई भी टीम वगैरह नहीं आए। नाव खाली वापस लौटा कर चला आया। गांव के सभी लोग मूक दर्शक बन कर खड़ा है और मृतक डूबे हुए बच्चे की मां बाप और परिवार के सभी लोग बिलख कर रोते हैं। चीख पुकार कर गिरते हैं और छाती पीटकर जमीन पर बार बार गिरते हैं।