पटना. चुनाव रणनीतिकार से सक्रिय राजनीति में कदम रखने के प्रयास में जुटे प्रशांत किशोर ने गुरुवार को कई मसलों पर अपना रुख स्पष्ट किया. राजनीतिक पार्टी का गठन करने से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ रिश्तों और जनता दल यूनाइटेड (JDU) से बाहर किए जाने तक के मुद्दों पर उन्होंने अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से उनका संबंध पिता-पुत्र जैसा था. वह जितने दिन भी नीतीश कुमार के साथ रहे, उनका मुख्यमंत्री से इसी तरह का रिश्ता रहा. बता दें कि प्रशांत किशोर वर्ष 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार और लालू यादव को एक मंच पर लाने में सफल रहे थे. उस चुनाव में महागठबंधन ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की थी.
प्रशांत किशोर ने कहा, ‘जितने दिन नीतीश कुमार और मैं साथ में रहे, हमारा संबंध पिता-पुत्र जैसा रहा. इसका मतलब यह नहीं है कि मैं उनसे अलग विचारधारा और सोच नहीं रख सकता.’ JDU से हटाने के मुद्दे पर पीके ने कहा, ‘मुझे CAA और NRC के मुद्दे पर पार्टी (जदयू) से हटाया गया. नीतीश जी की पार्टी और उन्होंने मुझे निकाल दिया था.’ उन्होंने आगे कहा कि बिहार के लिए कुछ बड़ा करने के लिए जीरो से शुरुआत करने की कोशिश करना चाहता हूं. यह कठिन है…आसान नहीं. बता दें कि वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को बड़ी जीत हासिल हुई थी. इसमें प्रशांत किशोर की बड़ी भूमिका मानी जाती है. इसके बाद पीके को जदयू में शामिल कर उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था. बाद में जेडीयू ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली और कुछ समय बाद प्रशांत किशोर को पार्टी से निकाल दिया गया था.
लालू यादव पर तंज
प्रशांत किशोर ने लगे हाथ पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसने से भी नहीं चूके. दरअसल, लालू यादव और नीतीश कुमार द्वारा तवज्जो न देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये दोनों बिहार ही नहीं, बल्कि देश के बड़े नेता हैं. ऐसे में ये मुझे क्यों तवज्जों देंगे. इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 7 निश्चय योजनाओं पर श्वेत पत्र लाना चाहिए. सात निश्चय क्यों पूरा नहीं हुआ, उन्हें लोगों को यह बताना चाहिए. प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्होंने लागों से बात कर के सात निश्चय तय किया था. इसे लागू करने का काम सरकार का है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chief Minister Nitish Kumar, Prashant Kishor
FIRST PUBLISHED : May 05, 2022, 14:42 IST