35 C
Khagaria
Tuesday, July 8, 2025

राजद राज्य परिषद की बैठक में तेजस्वी के नेतृत्व पर भरोसा, लालू प्रसाद यादव की उपस्थिति से कार्यकर्ताओं में जोश

रिपोर्ट: सैय्यद आसिफ इमाम काकवी
JNA/R.R.VERMA
पटना, 19 जून 2025 — बापू सभागार, पटना में राष्ट्रीय जनता दल की राज्य परिषद की अहम बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, प्रदेशभर से आए वरिष्ठ नेता, और समर्पित कार्यकर्ताओं की ऐतिहासिक भागीदारी देखी गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव जी स्वयं मौजूद रहे। उनके साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री और युवा नेता तेजस्वी यादव ने भी मंच से अपने विचार साझा किए। दोनों नेताओं की उपस्थिति ने बैठक को ऊर्जावान और भावनात्मक बना दिया। तेजस्वी यादव बोले राजद आज भी गरीब, पिछड़े, अल्पसंख्यक और मजलूम वर्ग की सबसे मज़बूत आवाज़ है। हमारा संघर्ष सत्ता के लिए नहीं, समाज के हक़ के लिए है। राज्य स्तरीय नेता इक़बाल अहमद साहब की विशेष मौजूदगी ने पटना, सासाराम, दानापुर से आए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया। इक़बाल अहमद साहब न सिर्फ़ संगठन में मजबूती ला रहे हैं, बल्कि पसमांदा समाज, युवाओं और ग्रामीण कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। बैठक में उठे महत्वपूर्ण मुद्दे 2025 विधानसभा चुनाव की रणनीति संगठन विस्तार और जिला इकाइयों की समीक्षा सामाजिक न्याय के मुद्दे गठबंधन और विपक्षी एकता की संभावनाएँ मंच पर अन्य प्रमुख चेहरों में शामिल रहे राजद के वरिष्ठ नेता, विधायकगण महिला इकाई, छात्र राजद और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि विभिन्न ज़िलों से आए हज़ारों कार्यकर्ता Bihar 24×7 की लाइव कवरेज बनी खास इस ऐतिहासिक बैठक को #Bihar24x7 और #KakoPage द्वारा डिजिटल मीडिया पर पूरी तरह कवर किया गया। सैय्यद आसिफ इमाम काकवी की विशेष रिपोर्टिंग ने सभा के हर राजनीतिक और सामाजिक पहलू को बेबाक़ी से जनता तक पहुँचाया। राजद का संदेश साफ़ है हम एकजुट हैं और 2025 में बदलाव तय है.

Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

रिपोर्टर की अन्य खबरें
नई खबरें