34.1 C
Khagaria
Thursday, July 17, 2025

विश्व रेडक्रॉस दिवस पर ‘मानवता के पक्ष में’ समर्पित आयोजन

जगदूत न्यूज अनिल कुमार गुप्ता ब्यूरो प्रमुख जहानाबाद

*रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं, जिलाधिकारी*

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, जहानाबाद द्वारा विश्व रेडक्रॉस दिवस-2025 के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह एवं रक्तदान शिविर ने जनमानस में मानवता, सेवा एवं सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति गहरी चेतना का संचार किया। यह आयोजन गांधी मैदान स्थित रेडक्रॉस भवन परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों की गरिमामयी भागीदारी रही। समारोह का शुभारंभ जिलाधिकारी-सह-प्रेसिडेंट, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, जहानाबाद, श्रीमती अलंकृता पांडेय द्वारा रेडक्रॉस ध्वज फहराकर किया गया। तत्पश्चात सभागार में रेडक्रॉस के संस्थापक जीन हेनरी ड्यूनांट के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें सादर श्रद्धांजलि दी गई। यह उल्लेखनीय है कि 08 मई को पूरी दुनिया विश्व रेडक्रॉस दिवस मनाकर ड्यूनांट के योगदानों को स्मरण करती है। अपने प्रेरणादायक वक्तव्य में जिलाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय ने कहा, रेडक्रॉस एक ऐसी संस्था है जिसकी पवित्रता और सेवा की भावना आज भी निर्विवाद और निष्कलंक बनी हुई है। रक्तदान को लेकर समाज में जो भ्रांतियां व्याप्त हैं, उन्हें दूर करना समय की मांग है। स्वस्थ लोगों को आगे आकर नियमित रक्तदान करना चाहिए, क्योंकि रक्तदान वास्तव में जीवनदान है। उन्होंने विश्व रेडक्रॉस दिवस-2025 की थीम ‘मानवता के पक्ष में’ की व्याख्या करते हुए रेडक्रॉस के सात मूल सिद्धांतों – मानवता, निष्पक्षता, तटस्थता, स्वतंत्रता, स्वयंसेवी सेवा, एकता एवं विश्वसनीयता – को व्यवहार में उतारने की आवश्यकता पर बल दिया। रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 26 स्वेच्छुक रक्तदाता उपस्थित हुए, जिनमें से 16 लोगों ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया। शेष 10 लोग स्वास्थ्य संबंधी कारणों से रक्तदान नहीं कर सके।
रक्तदाताओं में उल्लेखनीय नाम हैं।
सुनीता कुमारी (पूर्व जिला पार्षद), प्रह्लाद कुमार भारद्वाज (वार्ड पार्षद), ऋतुरंजन पाठक, रजनीश कुमार, कुमार वेंकटेश, रंजीत कुमार, सुधीर कुमार, धीरज कुमार, पंकज कुमार, राजकुमार सिंह, सिद्धांत रॉवेल, राजीव रंजन आदि,रक्तदान में ब्लड बैंक की टीम एवं स्वयंसेवी संगठनों ‘रक्तसेवा’ व ‘नव सेवाश्रम’ की सक्रिय भूमिका रही। विशेष सहयोग सामाजिक कार्यकर्ता अमित कैप्टन एवं रजनीश विक्कू द्वारा दिया गया। सिविल सर्जन डॉ. देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि 18 से 55 वर्ष की आयु का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति तीन माह के अंतराल पर सुरक्षित रक्तदान कर सकता है। उन्होंने कहा कि समारोह में सभी रक्तदाताओं को रेडक्रॉस की ओर से प्रशंसा-पत्र एवं एक-एक ऑक्सीमीटर भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही, बिहार एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा साल में चार बार रक्तदान करनेवाले विशेष रक्तदाताओं को भी समारोह में विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी-सह-वाइस प्रेसिडेंट, रेडक्रॉस सोसायटी, श्री राजीव रंजन सिन्हा, चेयरमैन डॉ. सत्येंद्र कुमार, वाइस चेयरमैन इबरार अहमद, सचिव राजकिशोर प्रसाद, तथा रेडक्रॉस प्रबंध समिति के सदस्यगण, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आम नागरिकों की शताधिक उपस्थिति रही।कार्यक्रम का संचालन राजकिशोर प्रसाद (सचिव, रेडक्रॉस सोसायटी) द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन इबरार अहमद (वाइस चेयरमैन) द्वारा प्रस्तुत किया गया।

Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

रिपोर्टर की अन्य खबरें
नई खबरें