छपरा. पुलिस और प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद पूर्ण शराबबंदी वाले राज्य बिहार (Liquor Ban In Bihar) में शराब पीने के मामले रुक नहीं रहे हैं. ताजा मामले में सारण जिले के छपरा (Chhapra) में जहरीली शराब पीने से एक युवक की अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहरीली शराब के असर के चलते युवक की आंखों की रोशनी चली गई है. मिली जानकारी के अनुसार भोरहां गांव निवासी मुकेश ठाकुर क्वार्टर बाजार में सैलून की दुकान चलाता है. सोमवार को वो पड़ोस के एक गांव में गया था, वहां से लौटने पर अचानक उसकी तबियत बिगड़ने लगी. मंगलवार को उसने आंखों से कम दिखाई देने की शिकायत की जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए मशरक ले गए.
बताया जा रहा है कि शराब पीने के आदि मुकेश ने शादी समारोह में शराब पी थी जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई थी, और उसकी आंखों की रोशनी चली गई जिसके बाद उसे पानापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. डॉक्टर की पर्ची पर स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि अल्कोहल सेवन के कारण मरीज की तबीयत बिगड़ने की बात कही जा रही है. चर्चा है कि शराब पीने के कारण ऐसा हुआ है.
सूचना मिलने पर बुधवार की देर शाम डीएसपी इंद्रजीत बैठा और थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह दल-बल के साथ भोरहां गांव पहुंचे और मामले की छानबीन की. हालांकि मुकेश ठाकुर के परिजन इस मामले में कुछ भी स्पष्ट नहीं बोल रहे हैं.
अप्रैल 2016 से बिहार में लागू है पूर्व शराबबंदी
बता दें कि बिहार में अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. इसके तहत प्रदेश में शराब बेचने और खरीदने पर पूर्ण प्रतिबंध है. यदि कोई इसका उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Crime News, Liquor Ban, Poisonous Liquor
FIRST PUBLISHED : May 04, 2022, 23:48 IST