पटना. मधुबनी से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक साइकिल सवार की लापरवाही के कारण एक बाइक सवार की बीच सड़क पर ही मौत हो गई. साइकिल सवार को बचाने की कोशिश उसे अपनी जान गंवा कर चुकानी पड़ी. बाइक सवार युवक की दर्दनाक हादसे में मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठी बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गईं. घटना राजनगर थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि राजनगर -बाबूबरही के बीच एसएच -52 पर हुए इस दर्दनाक हादसे की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है.
इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे साइकिल सवार युवक एकाएक उल्टी दिशा में साइकिल मोड़ लेता है, तभी पीछे से आ रहीा बाइक सवार साइकिल वाले को बचाने की कोशिश में नीचे गिरता है. इतने में सामने से आ रही बाइक उसके ऊपर से निकल जाती है जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो जाती है. वहीं, युवक के साथ बाइक पर पीछे बैठी युवक की मां गंभीर रूप से जख्मी हो गईं.
घायल महिला को राजनगर पीएचसी में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक सरोज कुमार राम राजनगर थाना के सिमरी गांव का रहने वाला था. इस घटना में साफ दिख रहा है कि बिना किसी संकेत के साइकिल सवार ने दायीं ओर अचानक टर्न ले लिया जिससे बगल से गुज रहे बाइक सवार को कोई मौका ही नहीं मिला और वह गिर पड़ा. तभी दूसरी दिशा से आ रही बाइक उसपर चढ़ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Madhubani news
FIRST PUBLISHED : May 04, 2022, 10:52 IST