जगदूत न्यूज अनिल कुमार गुप्ता ब्यूरो प्रमुख जहानाबाद
*साथ ही ख्यातिप्राप्त हास्य कवि सुरेंद्र दूबे के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया*
जहानाबाद नागरिक विकास मंच के द्वारा संचालित जहानाबाद पाक्षिक काव्य गोष्ठी में आज सोशल मीडिया दिवस पर कवियों ने अपने कविता के माध्यम से लाभ हानि को बताया । नागरिक विकास मंच के ख्यातिप्राप्त हास्य कवि सुरेंद्र दूबे जिनका निधन 26 जून को हो गया था । उनको सभी कवियो ने श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
आज 30 जून को संतोष श्रीवास्तव के आवास पर आयोजित कार्यक्रम कि अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष डा एस के सुनील ने किया । कार्यक्रम का संचालन मंच के सचिव एवम वरीय पत्रकार संतोष श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर एस एस कॉलेज में अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डा कमल जी , रेडक्रॉस के सचिव राजकिशोर शर्मा , साहित्यकार अरविंद कुमार आंजाश ,कवयित्री मानसी सिंह , कवयित्री रूबी कुमारी , सोशल मिडिया से जुडी मान्या गुप्ता , लोक गायक एवम कवि विश्वजीत अलबेला , कवि डा , मगही कवि साहित्यकार चित्तरंजन चैनपुरा , आर एस एस से जूडे सुनिल जी , अजय विश्वकर्मा ,अनुसूचित जाति -जनजाति के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डा अरविंद चौधरी , कोषाध्यक्ष रामजीवन पासवान , अजय विश्वकर्मा , संजय कुमार टाइगर , सुनील कुमार श्रीवास्तव ने अपने -अपने विचार व्यक्त किया धन्यवाद ज्ञापन कवि गौतम परासर ने किया । कार्यक्रम का लाईव प्रसारण भी किया गया ।