35 C
Khagaria
Tuesday, July 8, 2025

सोशल मिडिया दिवस पर आयोजित हुआ पाक्षिक काव्य गोष्ठी, कवियों ने सोशल मीडिया लाभ हानि को कविता के माध्यम बताया

जगदूत न्यूज अनिल कुमार गुप्ता ब्यूरो प्रमुख जहानाबाद

*साथ ही ख्यातिप्राप्त हास्य कवि सुरेंद्र दूबे के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया*

जहानाबाद नागरिक विकास मंच के द्वारा संचालित जहानाबाद पाक्षिक काव्य गोष्ठी में आज सोशल मीडिया दिवस पर कवियों ने अपने कविता के माध्यम से लाभ हानि को बताया । नागरिक विकास मंच के ख्यातिप्राप्त हास्य कवि सुरेंद्र दूबे जिनका निधन 26 जून को हो गया था । उनको सभी कवियो ने श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
आज 30 जून को संतोष श्रीवास्तव के आवास पर आयोजित कार्यक्रम कि अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष डा एस के सुनील ने किया । कार्यक्रम का संचालन मंच के सचिव एवम वरीय पत्रकार संतोष श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर एस एस कॉलेज में अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डा कमल जी , रेडक्रॉस के सचिव राजकिशोर शर्मा , साहित्यकार अरविंद कुमार आंजाश ,कवयित्री मानसी सिंह , कवयित्री रूबी कुमारी , सोशल मिडिया से जुडी मान्या गुप्ता , लोक गायक एवम कवि विश्वजीत अलबेला , कवि डा , मगही कवि साहित्यकार चित्तरंजन चैनपुरा , आर एस एस से जूडे सुनिल जी , अजय विश्वकर्मा ,अनुसूचित जाति -जनजाति के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डा अरविंद चौधरी , कोषाध्यक्ष रामजीवन पासवान , अजय विश्वकर्मा , संजय कुमार टाइगर , सुनील कुमार श्रीवास्तव ने अपने -अपने विचार व्यक्त किया धन्यवाद ज्ञापन कवि गौतम परासर ने किया । कार्यक्रम का लाईव प्रसारण भी किया गया ।

Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

रिपोर्टर की अन्य खबरें
नई खबरें