औरंगाबाद. बिहार में बेखौफ अपराधियों ने जेवर व्यवसायी से दिनदहाड़े तीन लाख के गहने लूट लिये और विरोध किया तो गोली मारकर आराम से चलते बने. लूट और गोलीबारी की ये घटना नबीनगर थाना क्षेत्र के पांडेयपुर गांव के पास की है. बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब व्यवसायी नीरज अपने एक ग्राहक के घर जेवर की डिलीवरी देने जा रहे थे. जैसे ही पांडेयपुर गांव के पास पहुंचे तो पहले से घात लगाये बाइक सवार अपराधियों ने उसे रोका और लूटपाट करने लगे.
अपराधियों ने लगभग 3 लाख के गहने, व्यवसायी के गले से चेन तथा उसकी अंगूठी समेत कुछ नगदी भी लूट ली. इस दौरान विरोध करने पर उसे गोली भी मार दी जो उसके पैर में लगी. घायल व्यवसायी को आसपास के लोगो ने तत्काल नबीनगर सीएचसी लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल भेज दिया जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है. इधर घटना के बाद नबीनगर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि,अपराधियों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है.
शनिचर बाजार निवासी स्वर्ण व्यवसायी नीरज कुमार सोनी के साथ हुई इस घटना से स्वर्ण व्यवसायी खासे आक्रोशित हैं. दिनदहाड़े लूट और गोलीबारी की इस घटना से पुलिस भी सकते में है और जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी का भरोसा दिला रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 03, 2022, 13:30 IST