29.5 C
Khagaria
Saturday, October 18, 2025

एनडीए कार्यकर्ताओं ने किया जदयू उम्मीदवार का भव्य स्वागत, 17 अक्टूबर को होगा ऐतिहासिक नामांकन

*जेएनकेटी मैदान में आयोजित होगी भव्य आशीर्वाद सभा ,शीर्ष एनडीए नेता रहेंगे शामिल*

 जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया शहर के कचहरी रोड स्थित जनता दल (यू) कार्यालय के कर्पूरी सभागार में बुधवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की एक महत्वपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण बैठक भाजपा जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन लोजपा (रामविलास) के जिला अध्यक्ष मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह तथा उद्घोषणा जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने की। बैठक में उपस्थित उत्साहित एनडीए पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने 149-खगड़िया विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी एवं जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल का फूल-मालाओं और बुके से भव्य स्वागत अभिनंदन किया तथा उन्हें एनडीए उम्मीदवार बनाए जाने पर हार्दिक बधाई दी। पूरा सभागार “एनडीए गठबंधन जिन्दाबाद , बबलू मंडल जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठा। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 17 अक्टूबर को एनडीए प्रत्याशी बबलू कुमार मंडल का नामांकन ऐतिहासिक स्वरूप में किया जाएगा। नामांकन दाखिल करने के उपरांत जेएनकेटी मैदान में भव्य आशीर्वाद सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बिहार सरकार और केंद्र सरकार के कई मंत्री, सांसद, विधायक और एनडीए के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इस अवसर पर जदयू प्रत्याशी बबलू मंडल ने सभी कार्यकर्ताओं एवं एनडीए परिवारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं सदैव एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में संगठन में सेवा करता रहा हूँ। आज शीर्ष नेतृत्व ने मुझे खगड़िया से उम्मीदवार बनाकर न केवल मेरा, बल्कि समर्पित कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ाया है। मैं जनता के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं के सहयोग से एनडीए की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करूंगा।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत ने कहा कि एनडीए के सभी बूथ, पंचायत, प्रखंड, प्रकोष्ठ, मंडल अध्यक्ष अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए नामांकन दिवस पर अधिक से अधिक संख्या में आमजनों की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। यह कार्यक्रम एनडीए की एकता और विजय का प्रतीक बनेगा। बैठक में रालोमो जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, पूर्व विधायक चन्द्रमुखी देवी, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अर्जुन शर्मा, राजेंद्र पासवान, भाजपा नेता ईं. धर्मेंद्र यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव, प्रोफेसर अरविंद सिंह, भाजपा मुख्य प्रवक्ता मनीष कुमार राय, डॉ. इंदु भूषण कुशवाहा, नीलम वर्मा, अनुराधा कुमारी कुशवाहा, उमेश सिंह पटेल, राजकुमार फोगला, प्रमोद कुमार सिंह, रामविलास महतो, संदीप केडिया, प्रभाकर चौधरी, मन्टून, ललित चौधरी, रामप्रकाश सिंह, राजनीति प्रसाद सिंह, रामप्रवेश यादव, नवीन पासवान, राजाराम सिंह, मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र, सूर्य, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष राजू पासवान, आलोक विद्यार्थी, राम सकल सिंह, वीणा पासवान, मुन्नी जायसवाल, पूनम जायसवाल, रुस्तम अली, शहाब उद्दीन, फिरदौस आलम, राजवर्धन कुशवाहा, हर्षवर्धन कुशवाहा,अनुज कुमार शर्मा, पंकज चौधरी, जयप्रकाश मौर्य, कमल किशोर पटेल, जयजयराम कुमार, नवनीत सिंह, रंजन कुमार, नरेश कुमार, राजेश सिंह मुखिया, राजीव कुमार रंजन,पंकज कुमार उर्फ पिंकू सिंह मुखिया, मनोज कुमार सिंह मथुरापुर, राजेश सिंह सहित सैकड़ों एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि 17 अक्टूबर को जदयू उम्मीदवार बबलू कुमार मंडल का नामांकन कार्यक्रम एनडीए की एकजुटता और जनसमर्थन की नई मिसाल बनेगा।

Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

रिपोर्टर की अन्य खबरें
नई खबरें