29.5 C
Khagaria
Saturday, October 18, 2025

निगरानी टीम ने बेगूसराय डंडारी CO को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया

* निगरानी टीम के डीएसपी अरूणोदय पाण्डेय ने बताया की CO, डाटा ऑपरेटर, समेत चालक को गिरफ्तार पूछ ताछ जारी*

 जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी बेगूसराय जिले की डंडारी अंचल में घुस लेने का नाम थम नहीं रही, इसी कड़ी में मंगलवार को निगरानी विभाग के टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बेगुसराय जिला के डंडारी अंचल के सीओ राजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया। निगरानी टीम के डीएसपी ने बताया की गिरफ्तार किए गए सीओ डंडारी अंचल के अंचलाधिकारी (सीओ) राजीव कुमार, डेटा ऑपरेटर कुंदन कुमार और सीओ के चालक है, जिसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। दाखिल खारिज के मामले में सीओ ने दो लाख रुपये की घुस की मांग किया था। निगरानी विभाग के डीएसपी अरूणोदय पाण्डेय ने बताया की डंडारी प्रखंड के विजय चौरसिया ने सीओ पर दाखिल खारिज कराने को लेकर दो लाख रुपये घुस की मांग किया। जहाँ निगरानी विभाग ने 76/25 मामला को दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दिया, जहां जाल बिछाया। जहाँ रुपये लेने के लिए एक होटल में सीओ का ऑपरेटर आया, वहां सीओ ने रंगे हाथ उसे पहले गिरफ्तार कर लिया, वहीं ऑपरेटर कुंदन कुमार को गिरफ्तार के बाद सीओ का गाड़ी का चालक आया जहाँ निगरानी टीम ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। वहीं रिश्वत लेने की जब पुछताछ किया गया तो ऑपरेटर एवं सीओ के चालक ने बताया की सीओ साहब को राशि दिया जायेगा, जहाँ निगरानी टीम ने तीनों को गिरफ्तार करते हुए उक्त राशि को सीओ तक पहुँचाने को कहा गया जहाँ ऑपरेटर और चालक ने अंचल कार्यलय डंडारी पहुंचकर सीओ राजीव कुमार को पैसा दिया तो सीओ ने राशि को लेते हुए अपने आवास पर राशि भेजना चाहा की निगरानी टीम ने सीओ को भी रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी अरूणोदय पाण्डेय ने बताया की तीनों को गिरफ्तार कर पुछताछ कर पटना ले जाया जायेगा। बतातें चलें की डंडारी अंचल के सीओ राजीव कुमार ने दाखिल खारिज के नाम पर पीड़ित चौरसिया से तीन लाख रुपये की मांग किया था। वहीं पीड़ित चौरसिया छ: महीनों से चक्कर काट रहा था, वहीं काफी कहने सुनने पर दो लाख रुपये देने की सहमति पर बात बनी, जहाँ मंगलवार को निगरानी विभाग के टीम ने सीओ को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

रिपोर्टर की अन्य खबरें
नई खबरें