जगदूत न्यूज अनिल कुमार गुप्ता ब्यूरो प्रमुख जहानाबाद बिहार दिवाली एवं छठ पर्व के पावन अवसर पर बाल विद्या मंदिर, मंगल नगर, बभना में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने रंगोली प्रतियोगिता एवं छठ पर्व की सुंदर झांकी प्रस्तुत की, जिसने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में सांस्कृतिक परंपराओं के प्रति जागरूकता लाना और समाज में सकारात्मक संदेश देना था। रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों ने न केवल अपनी सृजनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया, बल्कि “वोट फॉर बेटर बिहार” के संदेश के साथ लोगों को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मतदान के प्रति जागरूक भी किया।
विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ बच्चों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करती हैं और उन्हें बेहतर नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करती हैं।
विद्यालय के डायरेक्टर श्री अक्षय कुमार ने कहा कि “बाल विद्या मंदिर सदैव शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों एवं सामाजिक चेतना के क्षेत्र में भी अग्रणी रहा है। हमारे छात्र सिर्फ अकादमिक उत्कृष्टता ही नहीं, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में भी आगे हैं।
विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती कंचन माला कुमारी ने अपने संदेश में कहा कि “छात्रों द्वारा प्रस्तुत रंगोली एवं झांकी ने भारतीय संस्कृति की समृद्ध परंपरा को जीवंत कर दिया। बच्चों का मतदान जागरूकता से जुड़ा संदेश अत्यंत प्रेरणादायक रहा।
इस मौके पर सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
बाल विद्या मंदिर, मंगल नगर, बभना जहानाबाद
सम्बंधित खबरें
नई खबरें