29.5 C
Khagaria
Saturday, October 18, 2025

महागठबंधन में अब तक सीट बंटवारे को लेकर घोषणा नहीं,सेम्बुल,नोमिनेशन शुरू

नेटवर्क डेस्क/ रवि राज वर्मा/सनोवर खान
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। बताते चलें कि महागठबंधन में अब तक सीट बंटवारे को लेकर घोषणा नहीं हुई है और दूसरी ओर कांग्रेस -राजद टिकट भी बांट रहे हैं।जानकारों के अनुसार राजद ने अबतक 31 प्रत्याशियों को टिकट दे चुका है। वहीं अब कांग्रेस ने भी 22 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी। कांग्रेस ने 22 उम्मीदवार की पहली लिस्ट जारी है जिसमें पुराने उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है। दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इस सूची में कई महत्वपूर्ण सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। जबकि इस बार प्रदेश के विभिन्न जिलों से युवा और अनुभवी नेताओं का मिश्रण मैदान में उतारा है।करगहर: संतोष मिश्रा,राजपुर: विश्वनाथ राम,मुजफ्फरपुर: बिजेन्द्र,चौधरी,राजापाकड़: विधायक प्रतिमा दास,सीतामढ़ी: अमित कुमार टुन्ना,कुटुम्बा: राजेश राम,विक्रम: अनिल कुमार,वैशाली: संजीव सिंह, सुबोध,मंडल,औरंगाबाद: आनंद शंकर
इसके अलावा, कांग्रेस ने सुल्तानगंज, बछवाड़ा, लखीसराय, बगहा,खगड़िया और वजीरगंज से भी अपने उम्मीदवार घोषित किए जानें का समाचार जानकारों से मिल रहे हैं । हलांकि, अमरपुर, रोसड़ा और गोपालगंज सीटों पर भी उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका है। ज्ञात हो कि पूर्व में कांग्रेस द्वारा घोषित किए गए थे कि सभी वर्तमान विधायक 2025 में भी चुनावी जंग में कुदेंगे ।जेएनए के अनुसार, पार्टी आज ही खगड़िया, बक्सर और महाराजगंज सहित कई अन्य सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि उम्मीदवार चयन में स्थानीय समीकरण, जातीय संतुलन और ग्राउंड परफॉर्मेंस को प्राथमिकता दी जा रही है। कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में गठबंधन की स्थिति स्पष्ट होते ही बाकी सीटों पर अंतिम फैसला होते ही महागठबंधन का प्रेस वार्ता कर सूची जारी करने का समाचार मिले हैं।

Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

रिपोर्टर की अन्य खबरें
नई खबरें