JNA कौशल कुमार कि रिपोर्ट बिहार पटना अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस एटक से संबंध निर्माण कामगार फेडरेशन बिहार के तत्वाधान में बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के मुख्यालय नियोजन भवन बेली रोड पटना, के समक्ष निर्माण श्रमिकों का विशाल प्रदर्शन हुआ प्रदर्शन का नेतृत्व यूनियन के महासचिव नारायण पूर्व एवं अन्य पदाधिकारी कामरेड जमुना यादव प्रमोद नंदन राम विलास मंडल अनिल राम शशि रंजन मोहम्मद हैदर अली रंगरेज श्री श्रीकिसुन सिंह महेश झा चंद्रजीत कुमार यादव सूरज राय एवं अन्य नेताओं ने किया प्रदर्शनकारियों की और से 17 सूत्री मांगों का ज्ञापन सचिव श्रम संसाधन विभाग सह अध्यक्ष कल्याण बोर्ड को सोपा गया ज्ञापन में निर्माण श्रमिकों के सामाजिक सुरक्षा यथा पेंशन पारिवारिक पेंशन भुगतान हेतु पेंशन कार्ड निशुल इलाज दवा के प्रावधान के तहत मेडिकल कार्ड आवास ऋण के प्रावधान को धरातल पर उतारने सरकार के शिक्षा अनुदान मृत्यु के अवस्था में दुर्घटना मुआवजा 20 लाख का प्रावधान करने की मांग रखी गई भारतीय सांसद ने संवैधानिक प्रावधानों के तहत कल्याण बोर्ड को त्रियक्ष पक्षी बनाना है परंतु संवैधानिक प्रावधानों कल्याण बोर्ड को त्रियक्ष बनाया है परंतु बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड नौकरशाहों के हवाले है ट्रेड यूनियन की भूमिका को अनदेखा किया जा रहा है मांग की गई है की नियमन अनुकूल कार्रवाई हो ताकि कल्याण बोर्ड में श्रम पक्ष ट्रेड यूनियन को स्थान मिले जिला स्तरीय सत्यापन समिति और प्रमंडलीय अपिलीय समिति का पुनर्गठन हो वर्तमान में बोर्ड के पोर्टल में गड़बड़ी है इसे सुधारने तथा समय-समय पर पोर्टल के गलती और आचार संहिता के नाम पर श्रमिकों को योजनाओं हेतु हित लाभ विवाह अनुदान शिक्षा नगद भुगतान आदि के आवेदन को गणेश पर्यटक के तहत स्वीकृत किया जाए योजनाओं के लाभ के आवेदनों का निष्पादन कर लाभुकों को भुगतान सुनिश्चित हो श्रम अधिकारों के मनमाने पान नाजायज हरकत और श्रमिकों से भैया दोहन भ्रष्टाचार पर रोक लगे अध्यक्ष को ज्ञापन समर्पित करने वाले प्रतिनिधित्व यूनियन महासचिव नारायण पूर्व कॉमरेड हैदर अली गंगरेज, शशि रंजन, रामविलास मंडल ,अनिल राम, महेश झा समेत मौजुद रहे।