पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया में 20 दिनों के दौरान हुई सास-बहू की हत्या के मामले ने पुलिस के लिए चुनौती खड़ी कर दी है. दरअसल जिले के बड़हरा थाना के भटोतर गांव में 20 दिन पहले सास की हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद सोमवार की शाम बहू की भी धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई. घटना के बाबत मृतका हबिया देवी के पुत्र ने बताया कि उसकी मां रात में बरहरा से अपनी दुकान से लौट रही थी. इसी दौरान ये घटना हुई.
भटोतर में थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर रेलवे गुमटी के पास किसी ने उसकी मां हबिया देवी के सिर पर पीछे से धारदार हथियार से वार किया, जिस कारण वहीं पर उसकी मौत हो गई. हत्या की घटना की सूचना मिलते ही परिजन जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि महिला की मौत हो गई थी. मृतका के पुत्र जगन्नाथ शर्मा ने बताया कि उसी जगह पर 20 दिन पहले उसकी दादी की भी इसी तरह मंदिर के सामने धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई थी. उन्होंने घटना के पीछे पड़ोसी लक्ष्मण शर्मा पर आरोप लगाया.
मामले की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड टीम के साथ छापेमारी कर मृतका के भतीजा को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि इससे पहले भी उसने अपनी ही दादी की हथियार से काटकर हत्या कर दी थी और फिर सोमवार की शाम अपनी चाची की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. बड़हरा थाना के गृहरक्षक पन्ना लाल यादव ने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस मृतका के भतीजा को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 03, 2022, 13:50 IST