जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया जिला प्रशासन खगड़िया एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, खगड़िया द्वारा व्यवहार न्यायालय, खगड़िया के परिसर में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रांगण में विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन की शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश, खगड़िया, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, खगड़िया, अपर समाहर्ता, खगड़िया एवं उप विकास आयुक्त, खगड़िया द्वारा दीप प्रज्जवित कर किया गया।
इस शिविर के माध्यम से गरीब, बुजुर्गों, बच्चों, दिव्यांगों एवं उभयलिंगी समुदाय से संबंधितों को केंद्र व राज्य सरकार की अलग-अलग सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया गया। शिविर में विभिन्न विभागों यथा – जिला बाल संरक्षण इकाई, स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक सुरक्षा, महिला हेल्प लाईन, ग्रामीण विकास विभाग आदि का स्टॉल लगा कर पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाया गया और अन्य जन-कल्याणकारी सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त शिविर के माध्यम से पूर्व से चयनित लाभुकों के बीच सहायक उपकरण, स्वीकृति पत्र, राशन कार्ड एवं सहायता राशि का वितरण भी किया गया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश, खगड़िया, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, खगड़िया, अपर समाहर्ता, खगड़िया, उप विकास आयुक्त, खगड़िया के द्वारा आई0सी0डी0एस0 विभाग के 05 लाभुकों के बीच 15000 का सहायता राशि, जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा 05 उभयलिंगी समुदाय के लोगों के बीच ट्रांसजेंडर कार्ड एवं परिचय पत्र का वितरण, आपूर्ति विभाग के द्वारा 09 राशन कार्ड का वितरण, श्रम संसाधन विभाग के द्वारा 14 लाभुकों के बीच सहायता राशि का वितरण, ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा 05 मनरेगा जॉब कार्ड एवं 01 आवास योजना का लाभ, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण कोषांग के द्वारा 05 दिव्यांगनों के बीच बैट्री चलित ट्राय साइकिल का वितरण, कल्याण विभाग के द्वारा 33 लाभुकों के बीच अनुसूचित जाति अत्याचार अधिनियम के तहत् मुआवजा का वितरण, अल्प संख्यक कल्याण विभाग के द्वारा 05 बालिकाओं के बीच मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन राशि का वितरण एवं राजस्व विभाग, खगड़िया द्वारा कुल 34 भूमिहीनों के बीच भू – बंदोवस्ती पर्चा का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश, खगड़िया, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, खगड़िया, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, खगड़िया, अपर समाहर्ता, खगड़िया, उप विकास आयुक्त, खगड़िया, अध्यक्ष, बार काउंसिल, खगड़िया, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, खगड़िया एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थें।