जगदूत न्यूज बेगुसराय से नबी आलम कि रिपोर्ट बेगुसराय नगर निगम के प्रतिष्ठित ज्वेलरी दूकान ” रत्न मंदिर” में दिनदहाड़े अपराधी के द्वारा करोड़ों रुपए के जेवरात लूट एवं कर्मचारी को गोली मार कर जख्मी करने के मुद्दे को लेकर वैश्य जागरण मंच का एक शिष्टमंडल रत्न मंदिर के मालिक संजय गुप्ता से मिला। जिसमें वैश्य जागरण मंच के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० राजकुमार आजाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पूनम आजाद सहित कई पदाधिकारीगण मौजूद थे। रतन मंदिर के मालिक संजय गुप्ता ने शिष्टमंडल से अपनी गरीबी का कहानी सुनाते हुए कहा कि कैसे गरीबी से छूटकारा पाने के लिए सर्वप्रथम रत्न का छोटा सा दूकान खोली फिर कुछ कमाने के बाद जेवरात का कारोबार किया और अपराधी ने एक ही झटके में अर्श से फर्श पर लाकर खड़ा कर दिया। डा आजाद ने मुख्यमंत्री से वैश्य व्यवसाईयो की ओर से त्राहि माम संदेश भेजते हुए कहा कि ” अपराध मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त बिहार दो या सत्ता छोड़ दो।” डा० आजाद ने वैश्य को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब भी चुनाव होता है, जो भी अपराधी, अपहरणकर्ता , बलात्कारी, हत्यारा आदि चुनाव में खड़ा होता है वैश्य समाज के लोग अपहरणकर्ता , हत्यारा, बलात्कारी के डर से या पैसा लेकर लालच में उसे वोट देकर चुनाव जीता देता है। वह अपहरणकर्ता विधायक और सांसद बनकर अपने जाति के अपराधी का मनोबल ऊंचा कर देता परिणामस्वरूप वहीं अपराधी फिर से नये हौंसले के साथ वैश्य का अपहरण, लूट, हत्या, बलात्कार आदि करता है तब वैश्य गला फाड़कर चिल्ला चिल्ला कर अपने साथ होने वाले अन्याय की कहानी सुनाता फिरता है। डा० आजाद ने वैश्यों से पूछा कि क्या दूध की रखवाली बिल्ली कर सकती है। आखिर क्यों बिल्ली पर भरोसा करते हैं। इसलिए वैश्यों को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक बिहार में वैश्य का मुख्यमंत्री नहीं बनेगा अर्थात जब तक वैश्य का शासन नहीं होगा तब तक बिहार में वैश्य के साथ अपहरण, लूट, हत्या और बलात्कार नहीं रूकेगा। इसलिए वैश्य समाज से आग्रह है कि आगामी विधानसभा चुनाव में वैश्य समाज का मुख्यमंत्री बनाकर वैश्य के साथ होने वाले अपहरण, लूट, हत्या और बलात्कार शब्द को सदा सदा के लिए मिटा देने का दृढ़ प्रतिज्ञा करें।