8.5 C
Khagaria
Friday, February 7, 2025
जनप्रणाली विक्रेता के द्वारा 8 फ़रवरी 11 बजे से 4 बजे तक समाहरणालय मुख्य द्वार पर एक दिवसीय धरना प्रद... जनवितरण विक्रेता संघ खगड़िया के संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने परबत्ता विधानसभा विधायक डॉक्टर संजीव कु... एनडीए की संयुक्त बैठक होगी नौ फरवरी को, शास्त्री RPF पुलिस चेकिंग अभियान चलाकर रेलवे के विभिन्न धाराओं में कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया रेल पुलिस अधीक्षक ने रेल राजकीय थाना मानसी को फीता काट कर किया उद्घाटन एक लड़का संदिग्धावस्था में मिला, जिसका मानसिक स्थिति ठीक नहीं था, RPF पुलिस के मदद से परिजनों को सुप... स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व मंत्री .स्वर्गीय सुखदेव प्रसाद वर्मा जी 34 वींपुण्यतिथि के अवसर पर जिला प्र... सीतामढ़ी के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला संघ की मांगें को जिला प्रशासन पुरा करें: राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार किसान मंच का बैठक, होटल राजस्थान के सभागार मे जिला अध्यक्ष श्री सूर्य नारायण वर्मा के अध्यक्षत... नम आंखों से मां सरस्वती की दी गई विदाई बाल विद्या मंदिर में धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा, 2025 का आयोजन स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित भारत लेनिन स्व. जगदेव बाबू की मनाई गई जयंती सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया रविराज विजेता मानव कुमार बने उपविजेता कैबिनेट से खगड़िया में मेडिकल कॉलेज को मंजूरी, जदयू ने जताया हर्ष कुश्ती मनोरंजन ही नहीं बल्कि स्वस्थ संस्कृति का संबल है: रणवीर यादव अम्बेडकर भवन का घेराबंदी और सौन्दर्यकरण हो:शास्त्री 6 फ़रवरी को भारतीय नाई समाज द्वारा दिया जाएगा दोषियो की गिरफ्तारी के लिए धरना

पटना (बिहार) में २९,३०,३१ मार्च २०२४ को देश भर के साहित्यकारों का महाकुंभ लगेगा

जगदूत न्यूज पटना बिहार से सनोबर खान कि रिपोर्ट पटना (बिहार )में प्रयाग साहित्य सम्मेलन , प्रयागराज के ७५वें राष्ट्रीय अधिवेशन के साथ आयोजित होगा बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन, पटना का ४३वाँ महाधिवेशन


प्रस्तुतकर्ता – डा.बिन्देश्वर प्रसाद गुप्ता

आगामी २९,३०, ३१ मार्च को बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में, आहूत हो रहे साहित्य सम्मेलन, प्रयाग के अमृत-महोत्सव , ७५वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन तथा बिहार सम्मेलन के ४३वें महाधिवेशन की स्वागत समिति का गठन किया गया है।सम्मेलन की विगत् कार्य समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डा. अनिल सुलभ ने, पूर्व सांसद और वरिष्ठ हिन्दी-सेवी डा. रवीन्द्र किशोर सिन्हा की अध्यक्षता में ६३ सदस्यीय स्वागत समिति गठित की है, जिसमें ३३उपाध्यक्ष और २१ महासचिव बनाए गए हैं।पटना में लग रहे तीन दिवसीय इस साहित्यिक महाकुंभ के अतिथि साहित्यकारों के सम्मान और सुविधाओं के लिए यह समिति सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेगी।महोत्सव में उद्घाटन और समापन-सह-अलंकरण समारोह के अतिरिक्त ६ वैचारिक सत्र,एक विराट-कवि-सम्मेलन तथा रात्रि में सांस्कृतिक-कार्यक्रम आयोजित होंगे।स्वागत-समिति की संरचना इस प्रकार गठित की गई है- डा. रवीन्द्र किशोर सिन्हा, पूर्व सांसद (अध्यक्ष), पद्मश्री विमल कुमार जैन, पारिजात सौरभ, सरदार महेन्दर पाल सिंह ढिल्लन, डा. मेहता नगेंद्र सिंह, डा. बिन्देश्वर प्रसाद गुप्ता , ई. अवध बिहारी सिंह, प्रो. लक्ष्मी सिंह, रत्ना सिन्हा, अभिजीत कश्यप, आचार्य विजय गुंजन, सुनील कुमार उपाध्याय, शुभचंद्र सिन्हा, डा. पंकज पाण्डेय, डा. सीमा रानी, डा. सुमेधा पाठक, डा. पंकज कुमार ‘बसंत’, ज्ञानेश्वर शर्मा, परवेज़ आलम , संजय शुक्ला, कमल किशोर ‘कमल’ , सदानन्द प्रसाद, डा. सीमा यादव, मधु रानी लाल, डा. सुधा सिन्हा, इन्दु उपाध्याय, प्रेमलता सिंह राजपुत, अभय सिन्हा, डा. पंकज वासिनी, अंबरीष कांत, राजेश भट्ट, डा. अर्चना सिन्हा, चितरंजन लाल भारती, अरुण कुमार श्रीवास्तव, (सभी उपाध्यक्ष), वंदना वीथिका, शशि भूषण कुमार, ब्रह्मानन्द पाण्डेय, मुकेश कुमार , आनन्द मोहन झा, डा. पूनम देवा,अभिलाषा कुमारी, संजू शरण, नीलू अग्रवाल, श्वेता ग़ज़ल, अप्सरा मिश्र, नीरव समदर्शी, लता प्रासर, संजीव मिश्र, मोईन गिरीडीहवी,डा आर प्रवेश, तलअत परवीन, डा पुरुषोत्तम कुमार, श्रीकांत व्यास, अंकेश कुमार , डा. रेखा भारती मिश्र, डा सुषमा कुमारी ( सभी महासचिव), डा. कुंदन लोहानी, पंकज प्रियम,शिवानन्द गिरि, सतीश कुमार राजू, नेहाल कुमार सिंह ‘निर्मल’, अमित कुमार सिंह, रोहित कुमार, राजेश राज (सभी सचिव)।उल्लेखनीय है कि, इस बार पहली बार बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन ,पटना के वार्षिक अधिवेशन के साथ प्रयाग हिंदी साहित्य सम्मेलन, प्रयागराज का अमृत महोत्सव राष्ट्रीय अधिवेशन संयुक्त रूप से आयोजित करने का निर्णय किया गया है, जिससे देश भर के साहित्यकारों का जमघट एक स्थान पर होकर पूरे देश भर में साहित्यकारों की वृहद रूप में एकजुटता से ली गई अनुशंसा का सकारात्मक , सोद्देश्यपूर्ण ,सार्थक संदेश प्रचारित व प्रसारित हो सकेगा और यह वृहद भव्य आयोजन एक मील का पत्थर साबित होगा, यदि कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।

प्रस्तुतकर्ता- डा. बिन्देश्वर प्रसाद गुप्ता


Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


रिपोर्टर की अन्य खबरें


नई खबरें