जगदूत न्यूज बिहार बेगूसराय से नबी आलम रिपोर्ट
बेगुसराय ज़िलाधिकारी रौशन कुशवाहा जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।एस पी मनीष जी, माननीय विधायक राम रतन दा, अपर समाहर्ता राजेश कुमार सिंह, नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार , सदर एस डीओ राजीव कुमार, तेघरा एस डी ओ राकेश कुमार, बलिया, मंझौल बखरी के एसडीओ सहित सभी एस डी पी ओ , शहर के सभी वर्गों के बुद्धिजीवी नागरिक, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि इस शांति समिति की बैठक में सम्मिलित हुए। और सभी ने जिला प्रशासन को होली, रमजान और चुनाव को देखते हुए जो सुरक्षा बरतनी चाहिए उसके लिए अपने सुझाव दिए जिससे कि जिले में शांतिपूर्ण माहौल बना रहे। अधिकारियों ने भी अपनी तैयारी के विषय में सबको अवगत कराया और आश्वासन दिया बेगूसराय जिला अपने सौहार्द और भाईचारे के वातावरण में हर तीज त्यौहार मानता आया है और आगे भी यह परंपरा चलती रहेगी चुनाव आएंगे जाएंगे हमारी एकता और अखंडता बनी रहेगी।