जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम को सूचना मिला की खगड़िया स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 2&3 के पूर्वी सिड़ी के पास एक वृद्ध महिला गिरकर बेहोश पड़ी हुई है । सूचना पाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए निरीक्षक प्रभारी खगड़िया द्वारा महिला आरक्षी मौसम बाई मीणा के साथ मौके पर पहुंचा तथा अन्य महिला यात्रियों के मदद से उक्त महिला को उठाकर सदर अस्पताल खगड़िया पहुंचाया गया एवं जांच पड़ताल कर उसके परिजनों को सूचित किया गया । उक्त महिला का नाम और पता गमगम देवी उम्र लगभग 60 वर्ष पति किशोर ताती, घर- मसौड़ी, थाना- मुफस्सिल, जिला- खगड़िया है । उक्त महिला किसी काम से मुंगेर जाने के लिए खगड़िया आई थी परंतु उनकी तबीयत खराब होने पर वह खगड़िया प्लेटफार्म पर गिरकर बेहोश हो गई तथा उनके कपड़े भी गंदे हो गए इसके बाद बाजार से नए कपड़े लाकर महिला यात्रियों के मदद से महिला आरक्षी मौसम बाई मीणा द्वारा बदला गया एवं सदर अस्पताल खगड़िया पहुंचाया गया जहां पर उनकी इलाज चल रही है । मौके पर महिला के पुत्र पंकज साह पहुंच चुके हैं । उन्होंने आरपीएफ की त्वरित कार्रवाई पर खुश होकर आरपीएफ खगड़िया को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया है ।
नई खबरें