24.7 C
Khagaria
Saturday, November 2, 2024
पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने नगर थाना सासाराम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंन्स में बताया सासाराम नगर निगम क्षेत्र के छठ घाटों का निरीक्षण प्रशासन पुलिस ने की अमझोर थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन, भूमि विवाद मामलों का समाधान मानसी प्रखण्ड सह अंचल का मनाया गया स्थापना दिवस 11वां मदन लाल साह अंतरजिला निशुल्क शतरंज प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा नियोजित पंचायत शिक्षिका रेखा कुमारी , बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित सकक्षमता 1 उत्तीन मैन ऑफ़ टाइम-अंतर्राष्ट्रीय सदभावना मंच द्वारा दीपावली : प्रकाश महोत्सव-2024 सेमिनार - कवि सम्मेलन -... महापर्व छठ को लेकर छठ घाटों का मुखिया राजेश भरती ने लिया जायजा नम आंखों से मां बम काली को श्रद्धालुओं ने दी विदाई नागरिक विकास मंच के द्वारा कार्यक्रम का किया गया आयोजन सफर करने के दौरान खगड़िया प्लेटफार्म पर महिला ने बच्चों को दिया जन्म गुरुकुल स्कूल सुजानपुर में बुधवार को रंगोली व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन दीपोत्सव की महोत्सव मे नरक चतुर्दशी के रूप में मनाई रोहतास:–रात के अंधेरे में जेसीबी लेकर पहुंची थी जीवन उत्सव पब्लिक स्कूल में दीपोत्सव का विशेष आयोजन घटिया ईट से डाटा सेंटर में दीवाल की जुडा़ई से लेकर मुख्य गेट पर बिछाई कार्य बिशुनपुरा घाट पत्थरबाजी मामले में पुलिस एक्शन में, आरोपियों के घरों पर छापेमारी धुमधाम से मना जनता दल (यू०) का 21 वां स्थापना दिवस सगासा बिहार का हुआ पुनर्गठन आर एस के पब्लिक स्कूल बस्तीपुर में सी बी एस ई के द्वारा प्रायोजित वीर गाथा 5.0 का आयोजन किया गया जिस...

नर सेवा नारायण सेवा रक्तबीर अजय गुप्ता के सहयोग से भिन्न-भिन्न व्यक्तियों को सेवा

जगदूत न्यूज अनिल कुमार गुप्ता ब्यूरो प्रमुख जहानाबाद नर सेवा नारायण सेवा आप लोग का आशीर्वाद से फरवरी और मार्च में 25 यूनिट लगभग खून रक्तबीर अजय गुप्ता के सहयोग से समाज के भिन्न-भिन्न व्यक्तियों को दिया सेवा दिया गया 8 10 मरीजों को आर्थिक सहयोग किया गया 5 लगभग विवाह में आर्थिक मदद किया गया है शादी युक्त लड़का लड़कियों का बायोडाटा हम लोग के पास है अभी लगभग 400 है जिसका निशुल्क आदान-प्रदान किया गया एक व्यक्ति के तो ऐसा हुआ झारखंड के टंडवा के व्यक्ति को 10 यूनिट ब्लड दिया गया महेश गुप्ता टंडवा सभी लोग से निवेदन है कि समाज के अंतिम पायदान तक सेवा कार्य करें मृत्यु तो निश्चित है मगर समाज के लिए कुछ करके जाना है आप सभी से निवेदन है अपने-अपने क्षेत्र में सेवा कर करें भगवान नारायण आपको आशीर्वाद देगा अपनी जिम्मेदारी समझ कर जितना हो सके सेवा करें लड़का लड़की को बायोडाटा हेतु अजय जी से संपर्क करें अजय जी का पता रेडियम रोड रांची हमारे समाज का कृष्ण प्रसाद सिमडेगा इनका भी सभी जगह बहुत सहयोग रहता है कृष्ण प्रसाद को बहुत-बहुत धन्यवाद 99 0 51 70530 यह हमारे अजय जी का नंबर है जिसे आप बायोडाटा आधार प्रदान कर सकते हैं सभी सभी से निवेदन है कि केवल समाज में दिखावा नहीं करें समाज का कार्य मंथन धन से करें भगवान ने सभी को कुछ न कुछ गुण दिया है केवल आलोचना करने से समाज का भलाई नहीं होगा समाज के हर क्षेत्र में लगा होगा कम से कम शरीर से भी लगा के हमारे समाज के जो लोग अस्पताल में बीमार है किसी का मृत्यु हो गया है किसी के लड़की के शादी है जाकर उसे भेंट करें तब समाज का भलाई होगा व्हाट्सएप में केवल भाषण देने से समाज का भलाई नहीं होगा जमीनी स्तर पर कार्य करना होगा धन्यवाद नर सेवा नारायण सेवा वीरेंद्र कुमार गुप्ता रांची झारखंड


Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


रिपोर्टर की अन्य खबरें


नई खबरें