16.1 C
Khagaria
Monday, January 20, 2025
विभिन्न तकनीकी विभागों द्वारा क्रियान्वित की जानेवाली विकासात्मक योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा... बाल श्रम उन्मूलन के लिए चलाये अभियान रेल पुलिस के द्वारा महिला बोगी को चिन्हित कर आरक्षित किया दो कुख्यात अपराधी को हथियार व जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार पंचायत एवं प्रखंड कार्यालय में भी मनेगी कर्पूरी जयंती: बबलू मंडल आशा कार्यकर्ता को संगठित होकर जिला सम्मेलन को सफल बनाने हेतु जुटने को कहा, जाने हम पार्टी के महासम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब। गैर मंजरुआ खास भूमि जब सरकार रैयाति मानती है है तो जिला प्रशासन लगान काटने पर कैसे रोक लगा दिया है-क... प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम से आमलोगों का आत्मविश्वास बढ़ा है, आलोक कुमार विद्यार्थी बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के बैनर तले 2 मार्च 2025 को पटना में महा पंचायत का आयोजन सीए अनुज कुमार मैत्री कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का आज उद्धाटन मैच आयोजित किया कानू विकास संघ के तत्वावधान में बेगूसराय जिला कार्यकर्ता सम्मेलन सह दही चूडा भोज का आयोजन किया बलहा में आज तीसरा दिन जॉब कार्ड बनाने को लेकर लगा शिविर 22 वां बनारसी प्रसाद मेमोरियल अंतरजिला एक दिवसीय निशुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन स्वर्गीय यदुनंदन यादव जी के श्राद्धकर्म में यातायात पुलिस के द्वारा हेलमेट एवं सीट बेल्ट चेकिंग अभियान पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा में याद किए गए समाहरणालय के पूर्व कार्यालय अधीक्षक स्वo कमलेश्वरी बाबू पशुपालन पदाधिकारी द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी जगदूत हिन्दी समाचार पत्र के पत्रकार अजय वर्मा प्रतिष्ठित व्यक्ति -जिला जज, जमुई

पी0पी0एम0 स्कूल में परीक्षाफल प्रकाशन सह अभिभावक मिलन समारोह का आयोजन

जगदूत न्यूज अनिल कुमार गुप्ता ब्यूरो प्रमुख जहानाबाद पी0पी0एम0 स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल प्रकाशन सह अभिभावक मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों के चतुर्दिक विकास को लेकर गंभीरता से विस्तृत चर्चा हुई। स्कूल की निदेशिका डॉ0 इंदु कश्यप ने बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर शिक्षकों व अभिभावको से अनुरोध करते हुए कहा कि यह नन्हे मुन्हें बच्चे ही हमारे देश के भविष्य हैं इनके संस्कारयुक्त शिक्षा में शिक्षकों व अभिभावको दोनों का ही अहम् भूमिका है तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का श्रेय भी इन्हीं को मिलता है इसलिए हम सब मिलकर बच्चों की शिक्षा से जुड़ी समस्याओं का निदान करते हुए सफलता के लिए प्रेरित करें जिससे बच्चों को परीक्षा का डर भी समाप्त होगा और वह अपने लक्ष्य के प्रति उत्साहित होंगे। हमें बच्चों को असफल होने पर डांट फटकार के बजाय प्रोत्साहित करना चाहिए और उनके क्रिया कलाप पर ध्यान रखते हुए शिक्षा के प्रति अभिरुचि पैदा करना चाहिए। स्कूल के अध्यक्ष डॉ0 एस0 के0 सुनील ने बच्चों के अच्छे अंक से प्रभावित होकर शिक्षकों का हौसला अफजाई किया और कहा कि बच्चों को मोबाइल से दूर रखा जाए , क्योंकि खेल का स्थान मोबाइल ले चुका है ऐसे में बच्चों का शारीरिक व्यायाम नहीं हो पाता और बच्चे अस्वस्थ हो रहे हैं। मुझे उम्मीद है हमारे बच्चे आगे और अच्छा करेंगे इस अवसर पर


*कक्षा 1 के कान्हा जी , आयुष कुमार
कक्षा 2 के आदर्श कुमार, माधवी कुमारी कक्षा 3 के रौशन कुमार, उत्कर्ष कुमार
कक्षा 4 का सलोनी कुमारी, रिया कुमारी
कक्षा‌ 5 का कृतिका कुमारी, ईशा कुमारी
कक्षा 6 का नैतिक कुमारी, कुणाल कुमार कक्षा 7 का रानी कुमारी, सौरभ कुमार कक्षा 8 का साक्षी कुमारी, रितिक रौशन कक्षा 9 का कशिश कुमारी, पीयूष कुमार के ने क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।छात्र-छात्राएं एवं महत्व आपको के अलावा अन्य गण मन ने लोग मौजूद रहे।*


Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


रिपोर्टर की अन्य खबरें



नई खबरें