*लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 शांति पूर्ण ,स्वच्छ ,निष्पक्ष एवं सहभागिता पूर्ण आयोजन के निमित जिला निर्वाचन पदाधिकारी रिची पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने परिहार एवं बथनाहा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित सेक्टर पदाधिकारियों एवं उनसे संबद्ध पुलिस अधिकारियों की बैठक की। उक्त बैठक परिहार एवं बथनाहा प्रखंड मुख्यालय के सभा कक्ष में आहूत की गई*
जगदूत न्यूज सीतामढ़ी से संपादक अरुण कुमार वर्मा कि रिपोर्ट सीतामढ़ी बैठक में उपस्थित सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ ,निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सहभागिता पूर्ण निर्वाचन के आयोजन में सेक्टर दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि पूरी निष्पक्षता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।साथ ही कार्य में निष्पक्षता परिलक्षित भी होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी सेक्टर दंडाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करेंगे एवं अपने सेक्टर से संबंधित मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए बूथों पर उपलब्ध कराई जा रही ए एम एफ का सत्यापन करन