44.2 C
Khagaria
Tuesday, April 22, 2025

शारदा देवी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित

जगदूत न्यूज अनिल कुमार गुप्ता ब्यूरो प्रमुख जहानाबाद  जिला के काको प्रखंड अंतर्गत ग्राम मुढ़ेरा निवासी आदरणीय दिनेश यादव जी के धर्मपत्नी स्मरणीय शारदा देवी जी के असमायिक देहांत दिनांक 18.03.2024 को हो गई थी, जिनका श्रद्धांजलि सभा का आयोजन दिनांक 31. 03.2024 को राजद नेता आदरणीय भुट्टो गोप जी के अध्यक्षता में आहूत की गई । सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कबीरपंथी मंत्रोचारण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए स्मरणीय शारदा देवी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई ।तदुपरांत उपस्थित लोगों ने स्मरणीय शारदा देवी जी के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना करते हुए अपना अपना विचार व्यक्त किया ,उक्त मौके पर आदरणीय दिनेश बाबू ने कहा कि मेरी दिवंगत धर्मपत्नी जी की देन है, कि आज मेरा घर परिवार काफी विकास की है , जो दो सुपुत्र डॉक्टर और एक इंजीनियर बना और उनकी महिमा से शिक्षा एवं नौकरी की असीम सुख प्राप्त हुई है, वहीं उपस्थित अतिथियों ने कहा कि लोगों की सोच ऊंचा रखना चाहिए तथा शिक्षा को विकास के मूल मंत्र के रूप में स्वीकारना चाहिए और अंधविश्वास तथा पाखंड से दूर रहना चाहिए तथा देहांत के बाद बेफिजूल खर्च जैसे दशकर्म ,श्राद्ध कर्म , ब्रह्मजौनार इत्यादि से मुक्त होना चाहिए, जो पाखंड, आडंबर, और अंधविश्वास के प्रतीक है, जिसके कारण राजस्थान सरकार ने इस पर पूरी तरह से पाबंदी, रोक लगा दी है। समाज को भी इससे मुक्त होना चाहिए और सभी माताओं , परिवार एवं समाज को स्मरणीय शारदा देवी जी से सीख लेना चाहिए कि इन्होंने कम पढ़े-लिखे होकर भी अपने परिवार को शिक्षा के साथ विकास की मंजिल तक पहुंचाया ,जिसके कारण आज भरी समाज में माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सारे परिवार भगवान के समान मान रहे हैं अंत में 2 मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना किया ।कार्यक्रम में भाग लेने वालों में पूर्व विधानसभा सदस्य आदरणीय मुनीलाल यादव जी, जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक आदरणीय सुदय यादव जी, जिला परिषद अध्यक्षा आदरणीय रानी कुमारी जी, एससी-एसटी कर्मचारी संघ जहानाबाद के जिला अध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी( प्रधानाध्यापक), जिला सचिव रामजीवन पासवान , राजद के जिला अध्यक्ष महेश ठाकुर, महासचिव परमहंस राय, राजद नेता भुट्टो गोप,डॉ विमल यादव, मुंगेश्वर यादव ,शिक्षक ब्रजेश कुमार जी, समस्त परिवार ,समेत सैंकडों लोग उपस्थित थे। इस मौके पर भव्य संस्कृति कार्यक्रम का भी लोगों ने आनंद उठाया।

Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

रिपोर्टर की अन्य खबरें
नई खबरें