जगदूत न्यूज सीतामढ़ी से संपादक अरुण कुमार वर्मा कि रिपोर्ट सीतामढ़ी समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में जिलाधिकारी रिची पांडे ने सात निश्चय से संबंधित समीक्षात्मक बैठक में विभिन्न विभागों की उपलब्धियों की अद्धतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। विभागवार निर्धारित बिंदुओं की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि बढ़ते तापमान के कारण जल स्तर नीचे जाने की संभावना के दृष्टिगत पेय जल की समस्या के समाधान की दिशा में प्रभावी कदम उठाना सुनिश्चित करें।उक्त निर्देश पी एच ई डी को दिया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंडों में पी एच ई डी के अभियंताओं के साथ बैठक कर चापाकलो की अद्धतन स्थिति की जानकारी प्राप्त करेंगे। इस संबंध में उन्होंने नगर निगम सहित सभी संबंधित नगर पंचायत को भी इस हेतु आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया ।बैठक में लघु जल संसाधन विभाग द्वारा संचालित नलकूपों की स्थिति की भी समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। । बैठक में डीडीसी श्री मनन राम, जिला जन संपर्क पदाधिकारी कमल सिंह सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में जिलाधिकारी रिची पांडे ने सात निश्चय से संबंधित समीक्षात्मक बैठक
सम्बंधित खबरें
नई खबरें