जगदूत न्यूजअनिल कुमार गुप्ता ब्यूरो प्रमुख जहानाबाद आगामी लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के सफल संचालन के लिए जिले में सभी कोषांगो के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी, जहानाबाद श्रीमती अलंकृता पांडे द्वारा अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक कर कोषांगो के कार्य प्रगति तथा लोक सभा निर्वाचन की तैयार का जायजा लिया गया।
बैठक में सभी नोडल पदाधिकारियों को निर्वाचन के कार्यो को गंभीरता से लेने और ससमय कार्यो को पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि सभी पदाधिकारी पूर्व में निर्वाचन कार्यो से संबंद्ध रहे है और अनुभवी हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी कोषांग तत्काल प्रभाव से क्रियाशील हो जायेंगे। सभी नोडल पदाधिकारी भारत निर्वाचन आयोग तथा निर्वाचन विभाग, बिहार, पटना से प्राप्त होने वाले दिशा-निर्देशों का गंभीरता से अवलोकन करेगे एवं उनका अनुपालन ससमय सुनिश्चित करेगे। साथ ही सभी कोषांग आपस में समन्वय रखते हुए कार्यो का निष्पादन सुनिश्चित करेगे। सभी नोडल पदाधिकारी कोषांग में प्रतिनियुक्त अन्य पदाधिकारी एवं कर्मियों के बीच कार्यों का बंटवारा करेंगे। सभी वरीय पदाधिकारी नियमित अंतराल पर कोषांग के कार्यों का अनुश्रवण करेंगे। कोषांग के लिए सभी जरूरी सामग्रियों की मांग स्पष्ट अधियाचना के साथ करेगे और सक्षम स्तर से अनुमोदनोपरांत कार्यादेश देेंगे। वाहन कोषांग को आकलित वाहनों पर कार्य करने का निदेश दिया गया। नोडल पदाधिकारी, जिला कार्मिक कोषांग को कर्मियों को प्रशिक्षण पत्र उपलब्ध कराने की तैयारी करने का निदेश दिया गया।