जगदूत न्यूज अनिल कुमार गुप्ता ब्यूरो प्रमुख जहानाबाद
जहानाबाद के जाने माने उंटा निवासी समाजसेवी एवं (नगर परिषद जहानाबाद के पूर्व उपाध्यक्ष अरुण कुमार के पिता जी) आदरणीय स्वर्गीयअंबिका पासवान जी के श्राद्धकार्यक्रम में भाग लेकर उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण करते हुए तथागत बुद्ध से कामना किये कि इनके महान दिवंगत आत्मा की शांति प्रदान करें । पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में एससी/ एसटी कर्मचारी संघ जहानाबाद के जिला अध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी, जिला सचिव रामजीवन पासवान, प्रखंड प्रभारी राम प्रवेश पासवान ,कोषाध्यक्ष जयप्रकाश कुमार ,उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, राजद के जिला महासचिव परमहंस राय, जहानाबाद के माननीय विधायक आदरणीय सुदय यादव जी, डॉ नवदीप जी समेत सैकड़ों लोग।