14 C
Khagaria
Sunday, December 8, 2024
नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी ने पत्रकारों सहित नागरिक,शिक्षक को किया सम्मानित 13 दिसम्बर को सलीम नगर में जमियत ए तुलमा का सम्मान समारोह नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का हुआ समापन पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के मानसीक विकास के लिए खेल भी जरूरी अशोक अग्रवाल को मंत्री बनाए जाने पर ही वैश्य समाज को मिलेगा उचित सम्मान डॉ0 अम्बेडकर लोकतांत्रिक मूल्यों के रक्षक थे:शास्त्री जिला अधिकारी ने परिवादियों से मुलाकात की गई एवं उनके समस्याओं को सुना गया संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा स्टेशन से अंबेडकर चौक तक पैदल मार्च राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन परमहंस राय जी का सम्मान समारोह एवं अभिराम शर्मा जी का वर वधु सम्मान समारोह में शामिल हुए सांसद सुरें... डिजिटल साक्षरता के विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जदयू कार्यालय में बाबा साहब की 68 वीं पुण्यतिथि मनायी गई एक दिवसीय रामचरितमानस प्रचार संघ के तत्वावधान में सत्संग का आयोजन किया मानसी आरपीएफ ने चेकिंग अभियान चलाकर पांच लोगों को किया गिरफ्तार मानसी आरपीएफ ने चेकिंग अभियान चलाकर 6 लोगों को किया गिरफ्तार चेकिंग अभियान चलाकर रेलवे एक्ट के विभिन्न धाराओं में 9 लोगों को गिरफ्तार किया वाणावर महोत्सव की आवश्यक तैयारियों हेतु बैठ बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के अत्याचार के विरोध में अरवल मोड़ धरना

बच्चों के पढ़ाई के प्रति संवेदनशील हो-डॉक्टर अरुण

जगदूत न्यूज अनिल कुमार गुप्ता ब्यूरो प्रमुख जहानाबाद


*महापुरुषों के आदर्शों का करें अनुसरण- निशांत,अध्यापक शिक्षण कार्य को एक आदर्श के रूप में अपनाए*

मानस इंटरनेशनल एजुकेशनल फाऊंडेशन जहानाबाद के द्वारा संचालित मानस इंटरनेशनल स्कूल जहानाबाद के सभागार में फाउंडेशन के द्वारा संचालित मानस इंटरनेशनल दक्षिणी, हुलासगंज, मखदुमपुर, कोर्ट एरिया जहानाबाद, निकट कोर्ट स्टेशन जहानाबाद का वार्षिक परीक्षा फल का प्रकाशन, वितरण एवं शिक्षक अभिभावक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने किया। अपने उद्घाटन भाषण में डॉ अरुण ने कहा कि अभिभावकों को बच्चों के पढ़ाई के प्रति अत्यंत संवेदनशील होने की जरूरत है। जब अभिभावक संवेदनशील होंगे तभी बच्चों का शैक्षणिक प्रदर्शन एवं उनके संस्कार बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में स्थिति बदल रही है। पहले बच्चे अभिभावक से गाइड होते थे लेकिन वर्तमान समय में यह देखने को मिल रहा है कि बच्चे ही अभिभावक को गाइड कर रहे हैं यानी आजकल की नई पीढ़ी अब अपने माता-पिता का नहीं बल्कि अपने साथियों एवं दोस्तों के सुझाव का अधिक महत्व दे रहा है। इस परिपाटी को बदलने की जरूरत है। इसके लिए देश के अध्यापकों को शिक्षण कार्य को पेशा नही बल्कि आदर्श के रूप में अपनाकर ही उत्कृष्ट एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान किया जा सकता है।
इस अवसर पर स्कूल के निदेशक निशांत रंजन ने कहा कि महापुरुषों के आदर्शों का अनुसरण करके ही राष्ट्र का नवनिर्माण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिले में मानस इंटरनेशनल स्कूल के स्थापना के पीछे उद्देश्य भी यही रहा है। इसके लिए देश के विद्यार्थियों को विवेकानंद, रविंद्र नाथ टैगोर, रामकृष्ण परमहंस, महात्मा गांधी, महर्षि अरविंद, मदन मोहन मालवीय, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद, एपीजे अब्दुल कलाम, पंo श्रीराम शर्मा आचार्य जैसे महापुरुषों के जीवनी पढ़ने एवं उनके द्वारा दिए गए सुझावों को स्वीकार करना होगा तभी देश की सभ्यता, संस्कृति, शिष्टाचार एवं वैश्वीकरण की रक्षा हो पाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कभी यह देश ज्ञान के क्षेत्र में जगतगुरु, धन के क्षेत्र में सोने की चिड़िया एवं प्रभाव के क्षेत्र में चक्रवर्ती कहा जाता था। इसे हासिल करने के लिए पुनः पुराने जमाने में लागू गुरुकुल शिक्षा प्रणाली को ही अपनाना होगा।
इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य मृत्युंजय कुमार ने कहा फाउंडेशन के द्वारा संचालित मानस इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं का वार्षिक परीक्षा फल के परिणाम से साबित हो रहा है कि यह स्कूल जिले के सभी स्कूलों से आगे हैं। कारण की यहां के अध्यापकों एवं अभिभावकों का पूरा सहयोग मिल रहा है अगर इसी तरह सहयोग मिलते रहा तो स्कूल में पढ़ रहे हैं शत् प्रतिशत छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्जवल होगा।
इस अवसर पर फाउंडेशन के मानस इंटरनेशनल दक्षिणी, हुलासगंज, मखदुमपुर, कोर्ट स्टेशन, कोर्ट एरिया जहानाबाद के संबंधित समस्त प्रधानाचार्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में अभिभावक गण मौजूद थे। वार्षिक परीक्षा फल के प्रशासन एवं परिणाम प्राप्त करने के लिए अभिभावागन उत्सुक थे।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य के द्वारा उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर के सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के मैनेजर रणधीर कुमार शिक्षक राकेश कुमार, राजीव कुमार, योगेंद्र कुमार, अनुराग कुमार, अमित कुमार, उज्जवल कुमार, रामप्रवेश शर्मा, राजेश कुमार, रघुनाथ कश्यप, जितेंद्र कुमार, अमरेश कुमार, विवेक कुमार, पंकज कुमार, संजय कुमार पांडे, प्रवीण कुमार, हंसराज पाठक, संजय कुमार, सुजीत कुमार, मनीष कुमार, संजीव कुमार, अश्विनी कुमार, सुधा मैडम, मंजू मैडम ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।


Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


रिपोर्टर की अन्य खबरें


नई खबरें