26 C
Khagaria
Monday, March 17, 2025

नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर, रक्तदान शिविर एवं हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन कल 14 अप्रैल को

जगदूत न्यूज जयपुर से जे पी शर्मा कि रिपोर्ट जयपुर – हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खातीपुरा व्यापार मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह राठौड़ अपना जन्मदिवस 14 अप्रैल को सेवा कार्य कर के ही मनाएंगे। आपको बता दे 14 अप्रैल 2024 रविवार को खातीपुरा व्यापार मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह राठौड़ के जन्मदिन पर विशेष कार्यक्रम-विशाल रक्तदान शिविर, विशाल निशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर ,जिसमें शेल्बी हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर्स की टीम स्थान.. स्वर्ण महल (नियर होटल यश रीजेंसी) मरुधर विहार खातीपुरा नियर वैशाली नगर में निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श देंगे। इस कार्यक्रम में डॉ. ममता मेहता (वरिष्ठ स्त्री एवं प्रस्तुति रोग विशेषज्ञ )डॉ. निरंजन सिंह (वरिष्ठ एमडी फिजिशियन) डॉ. मनीष वैष्णव (हड्डी एवं जोड़ विशेषज्ञ ) डॉ. नितिन गोयल (रीड की हड्डी रोग विशेषज्ञ )डॉ. सुदेश सैनी (E.N.Tसर्जन) डॉ.अंकित भालोठिया (हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन) डॉ.प्रीति (डेंटल सर्जन )डॉ. विक्रम नाथावत (फिजियोथैरेपिस्ट) आयुर्वेद के डॉ. दिलीप कुमार शर्मा एवं निशुल्क जांच जिसमें ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर ,E.C.G, बीएमडी हड्डियों में कैल्शियम की जांच निशुल्क होगी।साथ ही श्याम प्रेमी बजरंग सिंह शेखावत जिन्होंने खाटू श्याम जी के मेले में दो लाख लोगों के हाथ पर जय श्री श्याम लिखा था वह भी जय श्री श्याम लिखने के लिए उपस्थित रहेंगे ।इसके पश्चात नरेंद्र सिंह शेखावत जिन्होंने पंजाब नेशनल बैंक को अपनी जान पर खेल कर तीन गोलियां लगने बावजूद लुटने से बचाया उनको भी सम्मानित किया जाएगा।शाम को हनुमान चालीसा के 21 पाठ होंगे।

Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

रिपोर्टर की अन्य खबरें
नई खबरें