जगदूत न्यूज रोहतास ब्यूरो संदीप भेलारी सासाराम रोहतास जिला के काराकाट लोकसभा क्षेत्र से भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों सुर्खियों में है जब से उन्होंने काराकाट लोक सभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने का तय किया है तब से काराकाट लोक सभा क्षेत्र में हलचल मची हुई है एनडीए के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजाराम को भी पवन सिंह का चुनाव लड़ना चिंतन में डाल दिया है उनकी चिंता उस वक्त और बढ़ गई जब शनिवार को पवन सिंह का भाई काराकाट लोक सभा के कई गांव में लोगों से मुलाकात करते हुए जब डेहरी विधानसभा के समाजसेवी ककू खान के आवास पहुंचे जहां उनके समर्थन में भीड़ उम्रड पड़ी पवन सिंह के करीबी संतोष सिंह ने कहा कि काराकाट लोक सभा का चुनाव विकास के लिए पवन सिंह लोकसभा के मैदान में उतरेंगे जनता उन्हें इतना प्यार करती है कि उन्हें निर्दलीय लोकसभा जीता कर भेजेगा पवन सिंह बहुत जल्द ही काराकाट लोकसभा में रोड शो करेंगे और नबीनगर में उसी दिन आम सभा का आयोजन किया जाएगा इस मौके पर ककू खान ने कहा कि पवन सिंह सिंह के समर्थन में पूरा काराकाट के युवा उनके आने का इंतजार कर रहे हैं मेरा भी समर्थन पवन सिंह के साथ है क्योंकि क्षेत्र में विकास चाहिए इस मौके पर सुमन सिंह ,दिग्विजय सिंह ,रितिक सिंह ,अंबुज सिंह, जयप्रकाश सिंह दीपक सिंह पप्पू दुबे गुड्डू पांडे दानिश खान अरबाज खान पाली यादव शिबू सिंह यादव इमरान अंसारी अनिल सिंह कृष्णा पासवान शेर सिंह संतोष पासवान सैफुल हक इमरान अंसारी मजहर आलम अंबुज सिंह सर के जाने-माने संवेदक चिंटू सिंह उपस्थित थे।
नई खबरें