जगदूत न्यूज जयपुर से जे पी शर्मा कि रिपोर्ट जयपुर- अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में रविवार को धाकड़ समाज सेवा समिति जयपुर और गोकुल पब्लिक स्कूल, मुरलीपुरा जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्तदान एवं निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। नगर निगम ग्रेटर के पार्षद और समिति अध्यक्ष शेर सिंह धाकड़, स्कूल प्रधानाचार्य आशा धाकड़ तथा राजस्थान उच्च न्यायलय के सेवा निवृत न्यायाधीश बनवारी लाल शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शभारंभ किया। समिति के मंत्री बच्चू सिंह धाकड़ ने बताया कि शिविर में 80 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया एवं लगभग 350 व्यक्तियों ने सक्रिय रूप से भाग लेकर निःशुल्क जांच शिविर में हृदय रोग, स्त्री रोग एवं निःसंतान रोग, दांत रोग, नेत्र रोग, नाक कान व गला रोग जैसी अनेको चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया। विद्यालय की प्राचार्य आशा धाकड़ ने बताया कि शिविर में रघुवीर सिंह मीणा सेवानिवृत्त IAS एवं कमिश्नर कोटा संभाग, वीरेंद्र धाकड़ थाना इंचार्ज करधनी जयपुर, डॉक्टर बजरंग लाल सोनी सेवानिवृत चिकित्सा अधिकारी जनाना अस्पताल, गोवर्धन लाल देवत, सीबीईओ झोटवाड़ा जयपुर ग्रामीण, आदि अनेक गणमान्य विशिष्ट अतिथियों ने उपस्थित होकर रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया और उन्हे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर में राजधानी ब्लड बैंक, जगन्नाथ पुरी झोटवाड़ा जयपुर , डॉक्टर अंशुल गुप्ता कार्डियोलॉजिस्ट मणिपाल हॉस्पिटल, डॉ चारुल धाकड़ सृजन हॉस्पिटल मुरलीपुरा, डॉक्टर पुनीत सिंह व डॉक्टर कनिका भगवती डेंटल क्लिनिक शास्त्री नगर, डॉ राजेश सैनी श्रीराम ईएनटी हॉस्पिटल, शंकरा आई हॉस्पिटल विद्याधर नगर एवं डा.बी.लाल लैब विद्याधर नगर आदि संस्थाओं ने सहयोग किया। समिति के पदाधिकारियों ने सभी सहयोगी संस्थाओं की टीम को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। प्रत्येक रक्तदाता को जलपान के साथ साथ प्रशस्ति पत्र, सुरक्षा हेतु हेलमेट आदि भेंट कर सम्मानित किया गया।
नई खबरें