जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया मानसी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मानसी नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा एकलव्य क्लासेज में अभाविप के जिला कार्यसमिति सदस्य अनुज आनंद के नेतृत्व में सामाजिक समरसता, समानता एवं कर्तव्यनिष्ठा की प्रतिमूर्ति, भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर संगोष्ठी सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के तैल्य चित्र पर कार्यकर्त्ताओ ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया । प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप नशामुक्त भारत के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत, अभाविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नलिन सिंह, स्टूडेंट्स फ़ॉर सेवा के जिला संयोजक रौशन कुमार एवं अंबुज पोद्दार थे ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभाविप के अनुज आनंद ने कहा कि भीमराव अंबेडकर ने देश में व्याप्त छुआ-छूत मिटाने के लिए तमाम संघर्ष किए। समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए किया गया उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल बना रहेगा। डॉ. आंबेडकर पूरी दुनिया में अपने त्याग, समर्पण, मानवतावादी दृष्टिकोण, शोषितों के मसीहा, शिक्षा, संगठन और संघर्ष की बदौलत जाने जाते हैं।वही अभाविप के रौशन कुमार ने कहा कि आज बाबा साहेब के नाम पर समाज के कुछ लोग पाखंड को बढ़ावा देकर अराजकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं, वे लोग बाबा साहेब के नाम का दुरुपयोग कर अपना राजनीतिक रोटी सेक रहे हैं ।वही अभाविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नलिन सिंह ने लोकतंत्र के महापर्व में फर्स्ट टाइम वोटर को संबोधित करते हुए कहा कि हम युवाओं की जिम्मेदारी बनती हैं कि हम इस लोकपर्व का हिस्सा बन विकसित भारत के लिए अवश्य मतदान करें । वही उन्होंने बताया कि अभाविप जिले भर में युवाओं के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाएगा ।वही नशामुक्त भारत के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने समता मूलक समाज की स्थापना की, वह आजीवन समाज में व्याप्त भेदभाव और अस्पृश्यता के खिलाफ लड़ते रहे। भारतीय लोकतंत्र में उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।इस अवसर पर नगर सह-मंत्री प्रिंस कुमार, वर्षा कुमारी, गुड्डी कुमारी, रूपेश कुमार, मंदीप कुमार, शोभा कुमारी, महेश कुमार, सूरज कुमार, राजा कुमार , आशीष कुमार, गोलू कुमार, महेश कुमार को सम्मानित किया गया ।
भीमराव अंबेडकर जी के तैल्य चित्र पर कार्यकर्त्ताओ ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया
सम्बंधित खबरें
नई खबरें