जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया रविवार को खगड़िया जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा जिला अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान की अध्यक्षता में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉo भीम राव अम्बेडकर की 133 वीं जयंती समारोह जिला कांग्रेस कार्यालय खगड़िया में आयोजित किया गया। जिला अध्यक्ष गुड्डू पासवान के साथ काफी संख्या में कांग्रेसजनों बाबा साहब के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि दिए। गुड्डू पासवान ने बाबा साहब अम्बेडकर पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए कहा कि उनके द्वारा देश में किए गए योगदान की चर्चा जितनी की जाय कम है, उन्होंने कहा की देश की आजादी में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता और देश के संविधान के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हुए शोषितों,पीड़ितों और छुआछूत से ग्रसित लोगों की कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए।बाबा साहब अंबेडकर ने भारत के विकास में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और आजादी के बाद देश को सुदृढ़ करने का काम किया। उन्होंने कहा की आज के युवाओं को बाबा साहब के किए गए कार्यों से प्रेरणा लेने की जरूरत है।
भीम राव अम्बेडकर की 133 वीं जयंती समारोह जिला कांग्रेस कार्यालय खगड़िया में आयोजित किया गया
सम्बंधित खबरें
नई खबरें