जगदूत न्यूज अनिल कुमार गुप्ता ब्यूरो प्रमुख जहानाबाद रा० मध्य विद्यालय मांदिल के प्रांगण में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर साहब की जयंती समारोह का आयोजन किया गया, जिसका अध्यक्षता प्रधानाध्यापक डॉ अरविंद चौधरी ने किया जबकि जबकि कार्यक्रम का संचालन एससी/ एसटी कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष राजकुमार निराला ने किया ।मुख्य अतिथि कुमर विजय चौधरी(से.नि. स्टेशन अधीक्षक) उपस्थित थे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के द्वारा कैंडल जलते हुए कार्यक्रम के उद्घाटन कर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण किया ,तदुपरांत उपस्थित सभी लोगों ने भी बाबा साहेब के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किए तथा लोगों ने अपना अपना विचार व्यक्त किया इस मौके पर उपस्थित बच्चों ने भी बाबा साहेब के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया और अपना विचार दिए एवं एक से बढ़कर एक मिशन गीत का प्रस्तुति किया ।उक्त मौके पर संबंधित प्रधानाध्यापक डॉ अरविंद चौधरी ने बाबा साहेब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि नारी के मुक्तिदाता , बहुजनों के भाग्य विधाता ,विश्व विद्वान, सिंबल ऑफ नॉलेज, संविधान के शिल्पकार, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर साहब के तीन मूल मंत्रों को आत्मसात करने की जरूरत है, तथा उनके बताए हुए मार्गों पर चलकर बाबा साहेब के शेष कार्यों को पूरा करने का हम सब प्रयास करें। और सभी छात्रा-छात्राएं कड़ी परिश्रम और मेहनत से पढ़कर बाबा साहब जैसे प्रकांड विद्वान बनकर देश और समाज के सेवा में अहम भूमिका निभाने का काम करेंगे ,कार्यक्रम में भाग लेने वालों में डॉ अरविंद चौधरी, राजकुमार निराला कुमर विजय चौधरी, कुमार नवनीत, गंगा पासवान , समेत समस्त विद्यालय परिवार।