25 C
Khagaria
Monday, March 17, 2025

लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के मद्देनजर छठ एवं राम नवमी पर्व के अवसर पर जिले के सभी मतदाताओं से जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडे द्वारा अपील किया गया है

जगदूत न्यूज अनिल कुमार गुप्ता ब्यूरो प्रमुख जहानाबाद दीपावली, छठ, ईद, बकरीद इत्यादि पर्व में अपने घर आकर त्यौहार मनाते है, उसी प्रकार 36-जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र हेतु लोकतंत्र के महापर्व के पावन अवसर पर पूरे आस्था के साथ आप अपने घर आकर मतदान कर और आप अपने परिजन एवं आस-पास के मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर ले जा कर मतदान में शामिल करें।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने छठ एवं राम नवमी पर्व के अवसर पर शामिल सभी मतदाताओं से अपील किया कि प्राचीनतम इतिहास के गौरव का प्रतीक आपका जहानाबाद लोक सभा क्षेत्र, भारत में लोकतंत्र के महान पर्व लोक सभा चुनाव का 01 जून, 2024 साक्षी बनें। उन्होंने बताया है, कि हमारे जहानाबाद जिले में दिनांक 01 जून, 2024 को मतदान होना है। लोकतंत्र में प्राप्त अपने सबसे महत्वपूर्ण और शक्तिशाली अधिकार मतदान का प्रयोग अपने विवेक पर बिना किसी डर और लालच के मतदान की तिथि दिनांक 01 जून को अवश्य करें। सभी वर्ग के मतदाता यथा युवा, वृद्धजन, दिव्यांगजन, महिला मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गयी है। मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित मूलभूत सुविधा (ए0एम0एफ0) के अंतर्गत पेयजल, रोशनी, रैम्प, शौचालय इत्यादि की व्यवस्था की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं की सुरक्षा एवं सुविधा हेतु विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। मतदान शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष हो, इस हेतु सभी व्यवस्था की जा रही है। असामाजिक तत्वांे पर नकेल कसने की पूरी तैयारी की जा रही है। जहानाबाद जिले के वासी हमारे साथ संकल्प लें की बिना किसी हिचकिचाहट के मतदान स्थल पर पहुँच कर अपने मत का प्रयोग करेंगे एवं अपने आस-पड़ोस के मतदाताओं को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करेंगे।निर्वाचन आईकाॅन श्री अमित कुमार ने छठ एवं राम नवमी पर्व के अवसर पर जहानाबाद लोक सभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं यथा युवा, वृद्धजन, दिव्यांगजन एवं महिलाओं से व्यक्तिगत रूप से अपील किया कि 01 जून को भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र में अपनी आस्था का रिकार्ड स्थापित करें एवं अपनी मनचाही सरकार बनाने में भागीदार बनें। उन्होंने बताया कि आशा हीं नहीं मुझे पूर्ण विश्वास है, कि हमारा जहानाबाद जिला मतदान करने में पूरे सूबे में सबसे आगे रहेगा।जबकि निर्वाचन आईकाॅन (पी.डब्लू.डी.) श्री अजीत कुमार ने भी मतदाताओं से अपील किया कि जिस प्रकार आप ईद, छठ एवं राम नवमी पर्व में पूरे आस्था के साथ शामिल हुए है, उसी प्रकार आप पूरे आस्था के साथ लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर अपने-अपने मतदान केन्द्र पर जा कर मतदान करें। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अन्य सभी मूलभूत व्यवस्था के साथ-साथ सभी मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों मतदाताओं के लिए रैम्प की व्यवस्था की गई है।

Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

रिपोर्टर की अन्य खबरें
नई खबरें